भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी शनिवार 27 मई को सहारनपुर के दौरे के लिए निकले हुए हैं, राहुल गाँधी सहारनपुर के ताजा हालातों और बीते समय से चल रही हिंसा के सन्दर्भ में क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।

यूपी-हरियाणा बॉर्डर सील की गयी:

  • राहुल गाँधी के सहारनपुर दौरे को रोकने के लिए यूपी पुलिस ने कमर कस ली है।
  • जिसके तहत यूपी-हरियाणा बॉर्डर को सील कर दिया गया है।
  • गौरतलब है कि, राहुल गाँधी हरियाणा के रास्ते यूपी पहुँच रहे हैं।

ADG LO बोले कार्रवाई की जाएगी:

  • सहारनपुर डीएम के बाद सूबे के ADG LO आदित्य मिश्रा ने भी राहुल गाँधी के दौरे को रोकने की बात कही है।
  • उन्होंने कहा कि, राहुल गाँधी को समझाया जायेगा,
  • इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, अगर राहुल गाँधी नहीं मानें तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।

सहारनपुर डीएम बोले राहुल गाँधी को घुसने नहीं देंगे:

  • कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी शनिवार को सहारनपुर के दौरे के चलते अपनी दिल्ली आवास से निकल चुके हैं।
  • गौरतलब है कि, राहुल गाँधी बीते कई समय से सहारनपुर में हो रही हिंसा के तहत जिले के दौरे पर आ रहे हैं।
  • वहीँ सहारनपुर के जिलाधिकारी ने राहुल गाँधी को जिले में न घुसने देने की बात कही है।
  • सहारनपुर डीएम ने कहा है कि, राहुल गाँधी को यूपी की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  • साथ ही जिलाधिकारी ने कहा है कि, प्रशासन की ओर से राहुल गाँधी को अनुमति नहीं दी गयी है।

मायावती ने भी किया था दौरा, हुई थी हिंसा:

  • राहुल गाँधी से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सहारनपुर का दौरा किया था।
  • मायावती के दौरे से पहले और दौरे के बाद सहारनपुर फिर से सुलग गया था।
  • जिसके बाद प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राहुल गाँधी को इजाजत नहीं दी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें