सहारनपुर हिंसा पर राजनीति शुरू हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती के दौरे के बाद अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को सहारनपुर का दौरा कर सकते हैं। लेकिन यूपी पुलिस ने राहुल गांधी को दौरे की परमिशन देने से इनकार कर दिया है। एडीजी (कानून व व्‍यवस्‍था) आदित्‍य मिश्र ने बताया कि जिले में तनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

मायावती के सहारनपुर दौरे से भड़की थी हिंसा

  • सहारनपुर हिंसा को लेकर एक बार फिर यूपी में दलित राजनीति शुरू हो गई है।
  • 23 मई को मायावती ने सहारनपुर का दौरा कर दलित पीडि़तों से मुलाकात की थी।
  • मायावती के लौटने के बाद हिंसा दोबारा भड़क गई।
  • दोबारा हिंसा भड़कने से एक शख्स की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी।
  • मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    ये भी पढ़ें: सन्‍यासी की सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है: श्रीकांत शर्मा

राहुल के दौरे पर रोक से बौखलाई कांग्रेस

  • राहुल गांधी के सहारनपुर दौरे पर यूपी पुलिस ने रोक लगा दी है।
  • इस बात को लेकर कांग्रेसियों में गुस्‍सा है।
  • कांग्रेस के एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के. राजू ने कहा है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और हमें जाने तक नहीं दिया जा रहा।
  • योगी सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।
  • राहुल सिर्फ पीडि़त दलित परिवार से मिलकर बात करना चाहते हैं।

    ये भी पढ़ें: जेवर-बुलंदशहर हाइवे गैंगरेप मामले में नया मोड़, पीड़िता ने बदला बयान!

जानिए कैसे शुरू हुई सहारनपुर हिंसा?
  • सहारनपुर हिंसा की शुरुआत 5 मई को शब्‍बीरपुर गांव से हुई।
  • शब्‍बीरपुर गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्‍यार्पण के दौरान राजपूतों और दलितों के बीच झड़प हुई।
  • इस घटना में राजपूत पक्ष के एक युवक सुमित की मौत हो गई।
  • इसके बाद राजपूतों ने बदला लेने के लिए दलितों के 60 घरों में आग लगा दी।
  • मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    ये भी पढ़ें: जेवर गैंगरेप: हमने कभी जीरो क्राइम की बात नहीं की- सुरेश खन्ना!

बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर घिरी योगी सरकार
  • योगी सरकार के लिए यूपी में बढ़ता क्राइम ग्राफ एक चिंता का विषय बन गया है।
  • मथुरा डबल मर्डर के बाद सहारनपुर हिंसा और हाईवे पर चार महिलाओं से गैंगरेप की वारदात ने योगी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
  • ऊर्जा मंत्री ने कहा है ‘सन्‍यासी की सरकार के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है।’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें