[nextpage title=”saifai” ]

उत्तर प्रदेश की सत्ता में भाजपा की योगी सरकार ने आते ही कड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है। पूर्ववर्ती सपा सरकार के कई बड़े फैसलों को योगी सरकार ने बदल दिया है। इसी क्रम में अब यादव परिवार के पैतृक गाँव सैफई (saifai) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”saifai2″ ]

सैफई पर हुआ फैसला :

  • समाजवादी पार्टी की सरकार में कई फैसले किये गए थे जिन्हें योगी सरकार ने बदल दिया है।
  • चाहे वो समाजवादी एम्बुलेंस से नाम हटाना हो या समाजवादी पेंशन रोकना हो।
  • अब इसी क्रम में यादव परिवार के पैतृक गाँव सैफई को लेकर दिवाली पर बड़ा फैसला हुआ है।
  • समाजवादी पार्टी की सरकार में यादव परिवार के इस गाँव को VIP दर्जा दिया गया था।
  • सपा संरक्षक मुलायम के इस पैतृक गाँव में कई उच्च स्तरीय सुविधाएं दी गयी हैं।
  • यहाँ पर मेडिसिन इंस्टीटयूट, वर्ल्ड क्लास इनडोर स्टेडियम के साथ ही एयरपोर्ट भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें, शिवपाल की जगह उनके इस करीबी को अखिलेश ने बनाया महासचिव

  • पूर्व सीएम अखिलेश के समय में सैफई को पूरे 24 घंटे बिजली मिलती थी।
  • मगर अखिलेश के इस फैसले को अब योगी सरकार में बदल दिया गया है।
  • अब सैफई को अन्य सामान्य गाँवों की तरह ही 18 घंटें बिजली सप्लाई की जायेगी।
  • सैफई को मिलने वाली बिजली को काटकर अब आस-पास के अन्य गाँवों में दिया जायेगा।
  • इटावा की इकदिल, बकेवर और लखना में अब 18 से 20 घंटें पॉवर सप्लाई की जायेगी।
  • सैफई को मिलने वाली बिजली को काटकर इन तीनों गाँवों को दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें, धनतेरस पर राजधानी में हुई धनवर्षा, GST का नहीं दिखा असर

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें