Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भाजपा सांसद ने अखिलेश यादव पर दिया विवादित बयान

sakshi maharaj statement

sakshi maharaj statement

राजनीति में एक-दूसरे पर बयानबाजी करते हुए नेता अक्सर शब्दों की सीमा पार कर जाते हैं और विवादित टिप्पणी कर देते हैं। अपना बयान देने के दौरान इस बात का पता नहीं होता मगर इसकी एहसास उन्हें तब होता है जब ये एक बड़े विवाद का रूप ले लेता है। कुछ ऐसा ही बयान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भाजपा के सबसे विवादित सांसद ने दे दिया है।

कन्नौज पहुंचे साक्षी महाराज :

भारतीय जनता पार्टी के सबसे विवादित सांसद साक्षी महाराज कन्नौज में एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने संसद में तीन तलाक बिल पास न होने पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में बिल के पास होने के बाद राज्यसभा में पास न होना कांग्रेस की गंदी सोच को दिखाता है। सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद पीएम मोदी ने इस आदेश को देश का कानून बनाने का प्राण लिया है। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के सालों बाद नोएडा जाने पर भी बयान दिया।

अखिलेश पर दिया विवादित बयान :

उत्तर प्रदेश की सत्ता में रहते हुए मायावती जब नोएडा गयी थी तो उसके बाद उन्हें सत्ता से बाहर होना पड़ा था। इसी कारण अखिलेश यादव सपा सरकार में कभी भी नोएडा नहीं गये बल्कि नोएडा में होने वाले विकास कार्यों की शुरुआत उन्होंने लखनऊ से की। मगर इस मिथक को तोड़ते हुए पीएम मोदी के साथ सीएम योगी नोएडा गये और वहां पर मेट्रो का शुभारंभ किया। योगी के नोएडा जाने पर अखिलेश ने कहा कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री को इसका असर दिखाई देने लगेगा। अखिलेश के नोएडा न जाने पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने विवादित बयान देते हुए कहा कि शायद अखिलेश की माँ ने उन्हें इतना दूध नहीं पिलाया कि वो नोएडा जाने की हिम्मत कर पाते। उन्होंने कहा कि अखिलेश सोचते रहे कि नोएडा गये तो मेरी कुर्सी चली जायेगी।

ये भी पढ़ें : लालू यादव को बचाने के लिए जालौन के डीएम ने जज को किया था फोन

Related posts

“पिंक चौकी” बनी सात फेरों की गवाह, कराई गई प्रेमी- प्रेमिका की शादी

UPORG DESK 1
5 years ago

रमेश यादव के छोटे पुत्र अभिजीत की संदिग्ध हालात में मौत

Sudhir Kumar
6 years ago

पनकी मंदिर में बाबा को भोजन कराने से पूरी होती है मुराद!

Ashutosh Srivastava
8 years ago
Exit mobile version