बाबरी विध्वंस (babri demolition case) मामले में आज मंगलवार 30 मई को लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित कई दिग्गज नेताओं की सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी होनी है। जहाँ उनके ऊपर आज आरोप तय होना है. इस दौरान बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने बयान देते हुए कहा कि कोर्ट में मंदिर निर्माण की बात करुंगा.

ये भी पढ़ें :बाबरी प्रकरण में शामिल नेताओं से मिलने VVIP गेस्ट हाउस पहुंचे CM योगी!

पत्रकार बाबर बनने की कोशिश ना करें-साक्षी महाराज

https://youtu.be/ZwNulvMwkH4

  • सीबीआई की विशेष अदालत में आज बाबरी विध्वंस मामले 11 दिग्गजों में पेशी होनी है.
  • इस पेशी में के लिए लालकृष्ण आडवाणी सहित सभी नेता लखनऊ पहुच चुके हैं.
  • इस दौरान पेशी के लिए लखनऊ पहुंचे साक्षी महाराज ने अपने बयान में कहा कि ‘दुनिया की कोई ताकत मंदिर निर्माण नहीं रोक सकती.’

ये भी पढ़ें :वीर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होंगे CM योगी!

  • उन्होंने कहा कि ‘बाबर विदेशी था उसका भारत से कोई मतलब नहीं.’
  • साक्षी महाराज ने आगे कहा कि ‘खंडहर तोड़कर राम मंदिर निर्माण का काम किया.’
  • इस दौरान उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि पत्रकार बाबर बनने की कोशिश ना करें.
  • उन्हींने ये भी कहा की पहले भगवान की अदालत है फिर कोर्ट है.
  • में कोर्ट में मंदिर निर्माण की बात करुंगा

ये भी पढ़ें :बाबरी प्रकरण: CBI की विशेष अदालत में होगी आज इन दिग्गजों की पेशी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें