तीन तलाक़ के मुद्दे को लेकर देश भर में चर्चाएँ हो रही हैं. ऐसे में यूपी के उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एटा में आज तीन तलाक पर बयान देते हुए कहा है कि भारत सरकार ने शपथ पत्र देकर अपना रुख स्पस्ट कर दिया है कि तीन तलाक का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि 21 वीं शताब्दी में तीन तलाक और हलाला जैसी बाते स्वीकार नहीं की जा सकती. यह समाप्त होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट में हो रही प्रतिदिन की सुनवाई हो रही है. परिणाम हमारे पक्ष में आएगा.
राम मंदिर तो बना हुआ है-साक्षी महाराज
- राम मंदिर के बारे में साक्षी महाराज ने कहा की राम मंदिर तो बना हुआ है.
- मुसलमान ही कार्यसेवक बन गए हैं.
- उन्होंने कहा की आज आजम खान जैसे लोग भी कह रहे है कि हमारे पूर्वज राम थे बाबर नहीं.
- आम सहमति से स्वाभाविक रूप से राम मंदिर बनेगा.
- साथ ही 2019 के चुनाव में जाने से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जायेगा.
नसीमुद्दीन-मायावती के घमासान बोले साक्षी महाराज-
- बहुजन समाज पार्टी से नसीमुद्दीन सिद्दीकी को निकले जाने के बाद पार्टी में घमासान मचा हुआ है.
- इस पर साक्षी महाराज ने कहा की ये तो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है.
- उन्होंने कहा की मुझे तो लगता है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने देर कर दी या मायावती ने उन्हें बाहर करने में देर कर दी.
- शिवपाल यादव द्वारा नई पार्टी बनाने के बारे में उन्होंने कहा कि सपा का तो सफाया हो चूका हैं.
- बीजेपी को 325 सीटे मिलना यह बताता है कि बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं है.
- गौरतलब हो की एटा में विधान परिषद् के सभापति रमेश यादव के भतीजे द्वारा कोतवाली नगर में इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारा गया था.
- इस घटना पर पर साक्षी महाराज का कहना है कि इस पर कडी कार्यवाही होनी चाहिए.
- मैं इस मुद्दे को योगीजी तक उठाऊंगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chairman of assembly council
#Chairman of assembly council ramesh yadav
#etah
#halala
#matter of triple talaaq
#Mohit Yadav
#Ram Mandir
#Ramesh Yadav
#Sakshi Maharaj
#teen talaaq
#triple talaq
#एटा
#तीन तलाक
#नसीमुद्दीन सिद्दीकी
#बहुजन समाज पार्टी
#राम मंदिर
#विधान परिषद् के सभापति रमेश यादव
#साक्षी महाराज
#हलाला
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....