PWD में फर्जी बैंक गारंटी का मामले पर सरकार ने कार्रवाई करने का फैसला किया है. आगरा की कंपनी पर शिकंजा कसा जाएगा कसने की तैयारी हो रही है. फर्जीवाड़े में शामिल कंपनी के डायरेक्टर्स के खिलाफ FIR दर्ज होगी.

कंपनी के घोटाले को लेकर उच्चस्तरीय बैठक

  • आज दोपहर 3 बजे जनपथ सचिवालय में बैठक होगी.
  • अपर मुख्य सचिव PWD सदाकांत की अध्यक्षता में बैठक होगी.
  • PWD विभागाध्यक्ष वीके सिंह भी होंगे बैठक में शामिल होंगे.
  • चीफ इंजीनियर आगरा, आजमगढ़ भी मौजूद रहेंगे
  • सभी संबंधित एसई, एक्सईएन भी तलब किए गए हैं.
  • बैठक में कंपनी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चर्चा होगी.
  • बैंक गारंटी, एफडीआर के फर्जीवाड़े पर भी होगी सख्त कार्रवाई हो सकती है.

 

 

दोषी विभागीय अधिकारियों का भी होगा निलंबन

  • दिनेश राठौर, संतोष शर्मा, आलोक गर्ग के खिलाफ FIR होगी.
  • दोषी विभागीय अधिकारियों का निलंबन भी होगा.
  • बैंक गारंटी का वेरिफिकेशन करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई होगी.
  • एक्सईएन प्रांतीय खंड मथुरा पर गाज गिर सकती है.
  • विभागाध्यक्ष वीके सिंह ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
  • चीएफ इंजीनियर आगरा, आजमगढ़ को कल पत्र भी भेजा गया है.
  • लेटर में लिखे गए तथ्यों को गंभीरता से लेने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.
  • आज शाम तक बैंक गारंटी को लेकर फिर से रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं.
  • 18 से 29 मई तक विभाग ने पूरे प्रदेश में वेरिफिकेशन कराया था.
  • सभी टेंडर बॉन्ड की बैंक गारंटी एवं FDR का वेरिफिकेशन हुआ.
  • वेरिफिकेशन में 24.5 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी का जिक्र नहीं है.
  • आरपी इंफ्रावेंचर की 24.5 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी का वेरिफिकेशन नहीं हुआ था.
  • एक्सईएन प्रांतीय खंड मथुरा एसके वर्मा ने भेजी थी वेरिफिकेशन रिपोर्ट.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें