उत्तर प्रदेश की सत्तासीन समाजवादी पार्टी में शुरू हुई पारिवारिक कलह ने बढ़ते बढ़ते पार्टी को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया. लेकिन पार्टी विभाजन के बाद अब मामला पार्टी चिन्ह पर हक ज़माने का है. हालांकि पार्टी चिन्ह साइकिल का मालिक कौन ये है इस बात का फैसला थोड़ी ही देर बाद चुनाव आयोग कर देगा. लेकिन पार्टी कार्यालय में लगी अखिलेश यादव की नेमप्लेट देख कर एक सवाल ये खड़ा हो रहा है की क्या पार्टी चिन्ह वाकई अखिलेश पक्ष के हाथ से निकला गया है. बता दें कि आज लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में अखिलेश की नेम प्लेट वापस लगा दी गई है. लेकिन इस नेम प्लेट से समाजवादी कलर हटा हुआ है. बता दें कि पार्टी कार्यालय में लगी अखिलेश यादव की नेम प्लेट काले रंग की है. गौरतलब हो की अखिलेश पक्ष के नेता और विधायकों की गाड़ियों पर भी आज सपा पार्टी का कोई चिन्ह नही नज़र आया.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें