उत्तर प्रदेश में सरकार बदलते ही समाजवादी पार्टी में भूचाल सा माहौल बना हुआ है। अखिलेश यादव ने हाल में ही सरकार जाते अपने कई अधिकारियों को नये पद सौंप दिए। वहीं गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय और यूपी सरकार के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट डिलीट किए जा रहे हैं।
क्या छिपाने की कोशिश में अखिलेश की टीम
- सोशल मीडिया के सहारे जनता के साथ बीच बने रहने वाले अखिलेश अब इससे कतरा रहे हैं।
- दरअसल सपा सरकार के दौरान बेहद एक्टिव रहने वाले कार्यालय और यूपी सरकार के ट्वीटर हैंडल,
- अब सपा सरकार के लिए मुसिबत बन गए हैं,
- ऐसे हम नहीं कह रहे बल्कि ताजा घटनाक्रम बता रहे हैं।
- क्योंकि इन दोनों हैंडल से ट्वीट डिलीट किए जा रहे हैं।
- स्पष्ट तौर से यदि कोई छूपाने वाली बात न हो तो ऐसा करने की कोई वज़ह नहीं है।
https://twitter.com/Interceptors/status/841577672157286401
- इसलिए ट्वीटर हैंडल की वज़ह से अखिलेश और उनकी टीम पर सवाल खड़ा हो गया है।
- क्योंकि अखिलेश और उनकी टीम इन ट्वीटर अकॉउंट पर हमेशा एक्टिव रहती थी।
- लेकिन इन ट्वीट डिलीट किए जाने की बात जनता के हलक से नीचे नहीं उतरने वाली है।
यह भी पढ़ें – सपा में विधानमंडल दल के नेता को लेकर चर्चा हुई तेज, इनका नाम सबसे ऊपर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#@CMOfficeUP
#@CMOfficeUP deleting tweets
#@UPGovt
#akhilesh yadav deleting tweets
#CM office
#GoUP
#GoUP deleting tweets
#government of up
#Government of UP deleting tweets
#sp government deleting tweets
#up cm office
#मुख्यमंत्री कार्यालय ट्वीटर हैंडल से ट्वीट डिलीट
#यूपी सरकार ट्वीटर हैंडल
#यूपी सरकार ट्वीटर हैंडल से ट्वीट डिलीट