मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार 5 दिसम्बर को राजधानी लखनऊ में समाजवादी शादी अनुदान योजना का शुभारम्भ करेंगे।

सुबह 11.30 बजे से कार्यक्रम:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को समाजवादी शादी अनुदान योजना की शुरुआत करेंगे।
  • सीएम अखिलेश कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ में 5केडी मुख्यमंत्री आवास से करेंगे।
  • कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11.30 बजे से किया जायेगा।

गरीब परिवारों को आर्थिक मदद:

  • समाजवादी शादी योजना का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 5 दिसम्बर को लोकार्पण करेंगे।
  • जिसके तहत 5केडी पर कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
  • समाजवादी शादी अनुदान योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।
  • जिसके लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर के इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

6-10 दिसम्बर तक अनुदान लाभ, 2 लाख परिवार होंगे लाभान्वित:

  • समाजवादी शादी अनुदान योजना के तहत राज्य सरकार करीब 2 लाख परिवारों को लाभान्वित करेंगे।
  • योजना के अनुदान का शुभारम्भ आज से किया जायेगा।
  • जिसके तहत सरकार पूरे सूबे में 6-10 दिसम्बर तक पूरे सूबे में अभियान चलाएगी।
  • अभियान के तहत पूरे प्रदेश से चयनित 2 लाख परिवारों को लाभ दिया जायेगा।

2016-17 में 400 करोड़ का वित्तीय प्रावधान:

  • समाजवादी शादी अनुदान योजना के लिये सरकार ने 400 करोड़ का बजट रखा है।
  • जिसके लिए 2016-17 बजट में इसका वित्तीय प्रावधान किया गया है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अखिलेश शादी अनुदान योजना का करेंगे लोकार्पण!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें