लोकसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने तैयारी शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा संगठन में भी बदलाव का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में बुंदेलखण्ड के बांदा जिले में समाजवादी पार्टी ने अपने संगठन में बदलाव कर दिया है। यहाँ पर सपा ने अपनी जिला अल्पसंख्यक सभा के पदाधिकारी और कार्यकारिणी घोषित कर दी है।

सपा ने घोषित की कार्यकारिणी :

बांदा जिले में अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष मुशीर अहमद फारुकी द्वारा जारी कार्यकारिणी में सगीर अहमद और मुश्तकीन शेख को उपाध्यक्ष तथा नासिर अली मंसूरी महासचिव बनाए गए हैं। इसके साथ ही सचिव पद पर साजिद अली, मुर्तजा फारुकी, हाजी फिरोज, वफाती शेख , इमत्याज अली, बाबू खां, मोहम्मद अहमद, सिराजुल, अमीन खां, रमजान मंसूरी, मोहम्मद तारिक, ओवैश कादरी, रिफाकत, अब्दुल मुईद सिद्दीकी और मोहम्मद यासीन राईन नियुक्त हुए हैं। वहीँ नायाब अहमद खां को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इमरान हिंदुस्तानी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सपा संगठन में बदलाव का सिलसिला शुरू हो गया है[/penci_blockquote]

बसपा से सपा में हुए शामिल :

इनके साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों में हफीज अहमद, सलीम सौदागर, हनीफ, बरकत, हुसैन, डा. तौफीक फारुकी, रियाज राईन, राशिद खां, अजीम खां, शहयान खां, शकील खां, मोहम्मद इस्लाम, रशीद अली, इमाम अली मंसूरी शामिल हैं। इस समिति घोषणा के मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष लाखन सिंह, आमिर खां मन्नी, कुदरत उल्ला, जाबिर हुसैन, शकील अंसारी, लालमन यादव, मनोज वर्मा, प्रदीप जड़िया, वृंदावन वैश्य, जफर दानिश, शेखर शर्मा, रानी देवी, सुनीता रैकवार आदि शामिल थीं। वहीँ शराफत अली (सादीमदनपुर) बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें