• लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर सपा पदाधिकारियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यालय पर बुधवार को हुई।
  • जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सात से 20 जनवरी तक ग्राम स्तर पर अभियान चलाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियां बताई जाएंगी।
  • पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है।
  • इस दौरान तय किया गया कि पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी एवं पदाधिकारी पिछड़े वर्ग के गांवों में जाकर सरकार की ओर से किसान, मजदूर, गरीब की हो रही उपेक्षा और चुनावी जुमला की पोल खोलने का काम करेंगे।
  • चुनाव में किया गया 15 लाख रुपया देने, प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरी देने, किसानों को उनकी लागत का दोगुना मूल्य देने, महंगाई कम करने का वादा खोखला साबित हुआ।
  • डा. रामदुलार राजभर पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग ने कहा कि भाजपा सरकार में विश्वविद्यालयों व उच्च न्यायालयों में प्रोफेसर और सरकारी वकीलों के पद पर 90 प्रतिशत उच्च वर्ग के लोगों को रखा जा रहा है।
  • मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने पंचायतों में भी पिछड़ी जातियों व महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था की थी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें