सपा अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था पर तज केसनेे के साथ का साथ राजभवन पर भी निशान साधा।

  • उन्होने स्पष्ट कर दिया है कि सपा सरकार में राजभवन में हमेशा कानून व्यवस्था पर तंज कसती थी
  • लेकिन भाजपा सरकार में इससे भी बतदतर स्थिति रही लेकिन सरकार तो सरकार राजभवन भी चुप्पी साध लिया है।
  • अब राजभवन अभी कोई भी निर्देश जारी नही करता है।
  • ऐसा लगता है कि अब सब कुछ सही हो गया और कहीं पर कोई अप्रिय घटना नहीं हो रही है।
  • उन्होंने तज कसते हुए कहा कि अब तो राजभवन में भाजपा पदाधिकारियों को खाना खिलाया जा रहा है।
    उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि सरकार निकम्मी है और सम्पूर्ण कानून व्यवस्था पूरी तरह सत्यानाश कर दिया।

युवा कुंभ में बेराजगारी पर चर्चा नहीं की

  • अखिलेश यादव ने पिछले दिनों लखनऊ में आयोजित किए गए युवा कंभ पर भी तंज कसा।
  • उन्होने कहा कि युवा कुंभ में युवा बेरोजगारी की कोई चर्चा ही नहीं किया गया ।
  • यह भी नहीं बताया कि सरकार युवा के बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार क्या कर रही है।
  • उन्होंने कहा है कि स्पष्ट कि पहली बार नहीं है सरकार कुंभ का आयोजन कर रही है।
  • उन्होंने कहा है कि इसके पहले नेता जी ने कुंभ का आयोजन किया
  • हमनें भी कंुभ का आयोजन किया है और वह बेमिसाल कुंभ था। जिसकी तारीफ अमेरिका भी किया था।
  • महापुरुष की प्रतिमा लगवान अच्छी बात है और हम इसका समर्थन करते है।
  • अखिलेश यादव ने कहा कि लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेयी की प्रतिमा लगाने पर कहा कि हम इसका स्वागत करते है
  • उन्होंने सरकार को बधाई दी है कि महापुरुषों की प्रतिमा लगवाने का सिलसिला शुरू कर दिया है।
  • सरकार बनने के बाद वह भी महापुरुष की प्रतिमा लगवाएगे।
  • सरकार के पास काम नही तो बता दी हनुमानजी की जाति लगाने में लगीं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें