Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फैजाबाद: समाजवादी पार्टी की अनुसूचित जाति एवं जनजाति कमेटी घोषित

akhilesh yadav

2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा महागठबंधन में चुनाव लड़ने वाली सीटों को लेकर सपा में मंथन होना शुरू हो गया है। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी संगठन में बदलाव करते हुए कद्दावर नेता को बड़ी जिम्मेदारी दे है जिसके बाद नए समीकरण बनते दिख रहे हैं।

अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। अन्य पार्टियों ने जहाँ इसके लिए अब तक कोई ख़ास तैयारी नहीं की है तो वहीँ सपा ने तो लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए आवेदन फॉर्म तक निकाल दिया है। जिला सपा कार्यालय से कोई भी 10 हजार की रकम जमाकर इस फॉर्म को भरने के बाद प्रत्याशी बनने के आवेदन कर सकता है। मुलायम सिंह के मैनपुरी से लड़ने का ऐलान अखिलेश कर चुके हैं। साथ ही वे खुद भी कन्नौज से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

फैजाबाद संगठन में हुआ बदलाव :

यूपी के फैजाबाद में समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव के आदेश पर समाजवादी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओरौनीप्रसाद पासवान ने 31 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। पार्टी प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी में दो उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, 12 सचिव व 14 सदस्य हैं। इसमें उपाध्यक्ष रामलल्लन कोरी, राजन रावत, महासचिव विद्याभूषण पासी, कोषाध्यक्ष रामपूरन पासवान, सचिव रंजीत रावत, विनोदकुमार, एसके रावत, अजय रावत, पुष्पा रावत, चौधरी सियाराम, श्यामलाल, हरिराम वनवासी, राजकुमार, गंगाराम कोरी, रामबरन कोरी, देशराज पासी नामित किए गए।

Related posts

भदोही – जिलाधिकारी कार्यालय के सामनें भाजपा विधायक की ग्रामीणों ने रोकी गाडी

Desk
3 years ago

कैराना उपचुनाव: रालोद नेता चौधरी साहब सिंह होंगे भाजपा में शामिल

Shashank
6 years ago

गोरखपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version