समाजवादी पार्टी में निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। अब सपा की तरफ से इन विरोधों पर बड़ी कार्यवाई करते हुए 6 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया गया है।

ये नेता हुए सपा से बाहर :
  • समाजवादी पार्टी में निकाय चुनाव के चलते प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गयी है।
  • इसी के चलते टिकट न पाने वाले नेताओं ने पार्टी के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर दी है।
  • कई नेता तो टिकट न मिलने के कारण पार्टी छोड़ कर दूसरे दलों में जा रहे हैं।
  • साथ ही कई नेता तो सपा प्रत्याशी के सामने निर्दलीय प्रत्याशी बन कर लड़ रहे हैं।
  • ऐसे नेताओं पर कार्यवाई करते हुए समाजवादी पार्टी ने 6 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है।
  • इन सभी नेताओं को 6 वर्षों के लिए समाजवादी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
  • लखीमपुर के सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि सपा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले नेताओं को बाहर कर दिया गया है।
  • बाहर होने वाले नेताओं में पारुल गुप्ता, नगर पंचायत का चुनाव लड़ने वाले लाला हिकमतुल्ला शामिल हैं।
  • साथ ही पलिया से नगर पालिका प्रत्याशी गौरव गुप्ता, अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाने वाले राजू जायसवाल पार्टी से बाहर हैं।
  • साथ ही पत्नी को नगर पंचायत का चुनाव लड़ाने वाले नेत्र प्रकाश मिश्र पार्टी से बाहर हो चुके हैं।
  • इसके अलावा पशुपतिनाथ शुक्ला दिलशाद कादरी को पार्टी से निकाल दिया गया है।
  • सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे यूपी में सपा जनता के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर आवाज़ उठा रही है।
  • उन्होंने कहा कि सपा के खिलाफ लड़ने वाला कभी भी समाजवादी विचारधारा का नहीं हो सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें