परिवार में जारी रार के बीच सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पार्टी कार्यालय पहुंच चुके। यहां शिवपाल के समर्थकों ने मुलायम के सामने ही जमकर शिवपाल के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। पार्टी ऑफिस में मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुलायम सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।

मुलायम सिंह यादव ने महासंग्राम पर अपना फैसला सुना दिया है. उन्होंने कहा कि-

  • शिवपाल को उनके मंत्रालय वापस दिए जायेंगे.
  • गायत्री प्रजापति को भी खनन मंत्रालय में वापस लिया जायेगा.
  • शिवपाल सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.
  • इसके अलावा दीपक सिंघल के बारे में बाद फैसला किया जायेगा.
  • परिवार के किसी भी सदस्य का इस्तीफा स्वीकार नही किया जायेगा.
  • अखिलेश और मुलायम के बीच हुए समझौते के बाद अब इस महासंग्राम का अंत होने के आसार दिख रहे हैं.

अखिलेश ने सपा सुप्रीमो से बातचीत में कहा है कि –

  • मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा कि मेरे और नेताजी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति नहीं आ सकता.
  • अखिलेश ने कहा कि मैं चाचा शिवपाल यादव और अमर सिंह की दोस्ती के बारे में नहीं बोलूंगा.
  • अखिलेश ने कहा कि चाचा जानते हैं कि चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल को क्यो हटाया.
  • कोई भी बाहरी आयेगा तो उसका फैसला वो और नेताजी करेंगे.

इस तमाम समझौतों के बाद आखिरकार शिवपाल और अखिलेश के बीच चल रहा संग्राम अब थम सकता है. लेकिन इस पुरे प्रकरण ने कई अबूझ सवाल छोड़ दिए हैं जिनका जवाब आने वाले समय में मिलेगा.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें