यूपी के फतेहपुर जिले में पूर्व सपा विधायक के भतीजे की गुंडई सामने आई है। सपा विधायक के भतीजे ने एक लाइनमैन को धमकी देते हुए कहा कि अपने इलाके में अंधेरा फैलाओ न कि उजाला। ऐसा न करने पर विधायक के भतीजे ने लाइनमैन को जान से मारने की धमकी दी है।

ये भी पढ़ें: जातिय संघर्ष कराने की साजिश कर रहे हैं विरोधी-केशव मौर्या

क्‍या है पूरा मामला

  • ये मामला फतेहपुर जिले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र का है।
  • जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सपा विधायक मदन गोपाल वर्मा के भतीजे पंकज वर्मा की गुंडई सामने आई है।
  • दरअसल, पंकज वर्मा फोन पर एक लाइमैन को धमका रहे हैं।
  • ऑडियो में सुना जा सकता है कि पंकज लाइनमैन को कह रहे हैं तुम्‍हे दीनानाथपुर नहीं जाना है।
  • दीनानाथपुर की पूरी लाइन को खराब कर दो।
  • इस इलाके में पूरा अंधेरा होना चाहिए। एक भी बल्‍ब नहीं जलना चाहिए।
  • इतना ही नहीं, पंकज वर्मा लाइनमैन को मां की गाली देते हुए कहते हैं कि यदि तुम वहां बिजली बनाने गए तो तुम्‍हे जान से मार देंगे।
  • पंकज वर्मा ने यह भी कहा कि दीनानाथपुर के सभी लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है।
  • अब इनकी बिजली गुल कर दो ताकि इन्‍हें इनकी औकात पता चल जाए।
  • भतीजे पंकज ने कहा कि इलाके में इतना अंधेरा फैला दो कि इन्‍हें बीजेपी को वोट देने का मतलब पता चल जाए।

    ये भी पढ़ें: सन्‍यासी की सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है: श्रीकांत शर्मा

योगी सरकार सपा पर लगा चुकी है साजिश का आरोप

  • यूपी में बढ़ते अपराध को देखते हुए सीएम योगी स्‍वयं विपक्षी नेताओं पर साजिश रचने का आरोप लगा चुके हैं।
  • वहीं, सपा नेता के भतीजे के वायरल हुए इस ऑडियो के बाद कहा जा सकता है कि विपक्षी कहीं न कहीं सत्‍ताधारी पार्टी को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।
  • ऊर्जा मंत्री श्रीकात शर्मा ने बयान दिया था कि एक संन्‍यासी की सरकार के खिलाफ साजिश रचने वालों को चिन्ह्ति किया जा रहा है।
  • ऐसे में वायरल हुआ यह ऑडियो बीजेपी नेताओं के बयान पर खरा उतरता है।

    ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार के खिलाफ साजिश हो रही है- रीता बहुगुणा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें