Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अखिलेश के फैसले के खिलाफ सपा में शुरू बगावत

sp president akhilesh yadav

sp president akhilesh yadav

समाजवादी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। साथ ही संगठन में बदलाव करते हुए पार्टी नेताओं की जिम्मेदारी में भी परिवर्तन शुरू कर दिया है। इस बीच अखिलेश यादव ने एक नेता को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है मगर अब उनका विरोध शुरू हो गया है।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

समर्थक कर रहे विरोध :

समाजवादी पार्टी में विधानसभा चुनावों के समय से बनी खाई अभी तक नहीं भर पायी है। अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव में हार के बाद कई पदाधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया था जिसके बाद कई जिलाध्यक्षों को बदल दिया गया है। मगर अब अखिलेश यादव द्वारा नियुक्त किये गये मुरादाबाद के सपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंघल का पार्टी नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है। जिले की सपा छात्र सभा अध्यक्ष फरीद मालिक ने अपना इस्तीफ़ा देकर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को जाकर दे दिया जो अब मीडिया में वायरल हो चुका है।

प्रताड़ित कर रहे जिलाध्यक्ष :

मुरादाबाद सपा छात्र सभा अध्यक्ष फरीद मलिक ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को जाकर सौंप दिया है। साथ ही जिलाध्यक्ष ने एक पत्र भी नरेश उत्तम को दिया है जिसमें राजीव सिंघल पर फरीद मलिक ने खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस चिठ्ठी में फरीद मलिक ने कई अन्य युवा नेताओं के नाम भी जाहिर किये हैं जो राजीव सिंघल से परेशान हैं। निकाय चुनाव के बाद भी छात्र सभा के नेता ने जिलाध्यक्ष पर पार्षद टिकट बेचने का आरोप भी लगाया था। इसके बाद से समाजवादी पार्टी से संदेश जा रहा है कि अखिलेश की टीम से अब भी पार्टी का एक धड़ा खुश नहीं है और लगातार वे इसका विरोध कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें : एबीवीपी का तीन दिवसीय अधिवेशन समाप्त, पारित हुए दो प्रस्ताव

Related posts

एसीजेएम बताकर पुलिस से ली सरकारी सुविधाएं, पुलिस से सरकारी सुविधा लेने वाला गिरफ्तार, शक के आधार पर जांच में युवक निकला फर्जी, इलाहाबाद का रहने वाला है युवक, 24500 रुपये नगद, 2 फर्जी आईकार्ड बरामद, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, मऊ की हलधरपुर थाने की पुलिस ने की कार्रवाई।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

चित्रकूट : गंगा कावेरी ट्रेन में बदमाशों ने की लूटपाट, कई यात्री घायल

Short News
7 years ago

अवैध देशी शराब की 225 बोतलों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Short News
7 years ago
Exit mobile version