[nextpage title=”samajwadi party” ]
समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव से पहले कई बड़े झटके लग रहे है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के एक तेज तर्रार मुस्लिम नेता ने सपा का साथ छोड़कर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी ज्वाइन कर ली है।
अगले पेज पर जानें कौन है यह सपा नेता
[/nextpage]
[nextpage title=”samajwadi party2″]
- यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा नेता पार्टी को ही तोड़ने में लगे हुए है।
- पार्टी छोड़कर नेताओं का जाना लगा हुआ है।
- सपा पार्टी को दो दिन में दूसरा बड़ा झटका सैयद असीम वकार के रूप में लगा है।
- सैयद असीम वकार की पहचान पार्टी प्रवक्ता होने के साथ ही तेज तर्रार के रूप में होती थी।
- शुक्रवार को सैयद असीम वकार सपा छोड़ने का ऐलान करने के साथ ही एआईएमआईएम ज्वाइंन कर ली है।
- सैयद असीम वकार को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
- साथ ही असीम वकार को एआईएमआईएम का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त कर दिया गया है।
सपा को दूसरा झटका
- बता दें कि इससे पहले गुरूवार को गाजीपुर से विधायक विजय मिश्रा ने सपा का साथ छोड़ दिया।
- विजय मिश्रा सपा और अखिलेश यादव पर कई आरोप लगाते हुए बसपा ज्वाइंन कर ली।
- साथ ही कहा था कि पूर्वांचल से अब सपा का सफाया तय है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
#aimim
#AIMIM President Asaduddin Owaisi
#All India Majlis e Ittehadul Muslimeen
#asaduddin owaisi
#asim waqar join aimim
#syed asim waqar join aimim
#असदुद्दीन ओवैसी
#उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी
#एआईएमआईएम
#एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी
#ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इतेहदुल मुसलिमीन
#समाजवादी पार्टी