Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के घर के बाहर सपाइयों ने बेचा पकौड़ा

samajwadi party leaders

samajwadi party leaders

देश की हालिया राजनीति में पकौड़े ने एक अहम स्थान ले लिया है। पिछले कुछ समय से भाजपा और विपक्ष पार्टियों के बीच जिस तरह से बयानबाजी हो रही है उसमें पकौड़े का भी अहम रोल है। देश में बढ़ती बेरोजगारी पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर लगातार विपक्षी दलों ने हमला करना शुरू कर दिया है। बीते दिनों लखनऊ शहर के बापू भवन के सामने कांग्रेस नेताओं ने पकौड़ा बेचकर अपना विरोध प्रदर्शन किया था। अब समाजवादी पार्टी ने भी सरकार के खिलाफ पकौड़े तलते हुए अपना प्रदर्शन किया है।

अमित शाह ने दिया भाषण :

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा में अपने दिए भाषण में उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान देश के सबसे ज्वलंत मुद्दा बेरोजगारी पर भी अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि भीख मांगने से तो अच्छा है कि कोई मजदूरी कर रहा है, उसकी दूसरी पीढ़ी आगे आएगी तो उद्योगपति बनेगी। बेरोजगारी से अच्छा है पकौड़े बेचकर पैसे कमाना। परिश्रम से पैसे कमाना। आज एक चायवाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री है। स्किल इंडिया, स्टार्टअप, स्टैंडअप और मुद्रा योजना के तहत युवाओं के रोजगार के लिए काम कर रहे हैं।

बस फिर क्या था। भाजपा अध्यक्ष के इस बयान को विपक्ष ने हवा दे दी। जिसके बाद देष में जगह-जगह पकौड़ा सेन्टर धड़ाधड़ खुलते जा रहे हैं। शिक्षित बेरोजगार पकोड़ा सेंटर खोल कर कांग्रेसियों के साथ-साथ बेरोजगार युवा भी अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। लखनऊ शहर के बापू भवन के सामने बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने पकौड़ा बेचकर सीएम का विरोध किया। इस दौरान नेताओं ने दस रूपये प्लेट पकौड़ा बेचा। प्रदर्शन में कांग्रेसी नेता अजय कुमार लल्लू, दिनेश प्रताप सिंह ने पकौड़े बेचकर विरोध प्रदर्शन किया।

सपा नेताओं ने बेचा पकौड़ा :

पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयानों का विरोध करते हुए विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ पकौड़ा बेचो अभियान शुरू कर दिया है। कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी ने पकौड़े बेच कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया है। गाज़ियाबाद में समाजवादी पार्टी ने आज स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह के घर बाहर पकौड़े तलने का अभियान शुरू किया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पकौडे की ठेली लगाने को रोजगार बताने के विरोध में सांसद वीके सिंह के आवास के बाहर स्टॉल लगाकर सपाई पकोड़े तल रहे हैं।

Related posts

इस सप्ताह मंत्रियों के मंडल वार दौरे शुरू होंगे

Desk
2 years ago

मियामी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में उत्कर्ष द्विवेदी गिरफ्तार

Sudhir Kumar
6 years ago

कासगंज। सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों को किया जाएगा अंडर सर्विलांस।

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version