उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के राज्यमंत्री लक्ष्मीकांत निषाद पर मारपीट के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीजेएम ने भेजा 14 दिन की रिमांड पर:

  • उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुंडों और माफियाओं के साथ की बात न करे, लेकिन उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने खुद ही इसका जिम्मा उठा रखा है।
  • ताजा मामला उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री एवं रसद राज्यमंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ़ पप्पू निषाद को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • मामला साल 2006 का है, गौरतलब है कि, लक्ष्मीकान्त निषाद को इस मामले में गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था।
  • जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सीजेएम कोर्ट खलीलाबाद में पेश किया, जहाँ मजिस्ट्रेट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

घर में घुसकर की थी मार-पीट:

  • उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री लक्ष्मीकांत निषाद ने बखिरा इलाके के बेलहर गांव की महिला चानमाती और उसके परिजनों को घर में घुसकर मारा था।
  • इस मामले में राज्यमंत्री पर आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506 और 452 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
  • हालाँकि, इसके लिए राज्यमंत्री को कोर्ट की ओर से जमानत मिल गयी थी, लेकिन वो तारीख वाले दिन कोर्ट में हाजिर नहीं होते थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें