उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियाँ अपनी पूरी तैयारियां कर रही है। इसी कारण प्रदेश की समाजवादी सरकार ने इसमें दुबारा जीत कर सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है बीते दिनों सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी विकास रथ यात्रा और गाजीपुर रैली के बाद अब सपा 9 दिसंबर से मुलायम सन्देश यात्रा का तीसरा चरण शुरू कर रही है।

युवजन सभा अध्यक्ष करेंगे नेतृत्व :

  • समाजवादी पार्टी आगामी चुनावों के लिए प्रचार करने में किसी भी तरह अपने विरोधियो से पीछे नहीं रहना चाहती है।
  • इसी कारण उसने विकास रथ यात्रा के बाद मुलायम सन्देश यात्रा निकालने का निर्णय लिया है।
  • 9 दिसंबर से इस रथ यात्रा का तीसरा चरण शुरू हो रहा है जिसकी अध्यक्षता सपा युवजन सभा के अध्यक्ष विकास यादव करेंगे।
  • यह यात्रा लखनऊ से शुरू होगी और सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा खुद इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
  • इस यात्रा में सीएम अखिलेश यादव द्वारा जनता के लिए शुरू की गयी योजनाओं के बारे में लोगो को बताया जाएगा।

यह भी पढ़े : दो दशकों से राजनैतिक अखाड़ा ‘बाबरी मस्जिद विध्वंस’ की बरसी आज!

  • लखनऊ से शुरू होकर यह यात्रा फैजाबाद और अयोध्या होते हुए संतकबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया पहुंचेगी।
  • इस यात्रा का समापन का कार्यक्रम गोरखपुर में रखा गया है।
  • इसके पहले मुलायम संदेश यात्रा का पहला चरण 10 सितंबर से शुरू हुआ था।
  • हालांकि उसके बाद ही सपा में गृहयुद्ध शुरू हो गया था।
  • इसका दूसरा चरण 25 सितम्बर को शुरू हुआ था जिसे सपा सुप्रीमो ने हरी झंडी दिखाई थी।

यह भी पढ़े : बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर मायावती का ‘शक्ति प्रदर्शन’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें