एक कहावत तो आप ने खूब सुनी होगी कि ‘खुदा मेहरबान तो गधा पहलवान‘ यह कहावत एकदम सटीक बैठती है इस बिजली मिस्त्री पर। यह बिजली मिस्त्री एक समय में मुलायम घराने में काम करता था और खटारा स्कूटर से चलता था, लेकिन समय बदला और मुलायम इस पर मेहरबान हो गए तो यह मिस्त्री आज मर्सिडीज से चलने लगा। आज के दौर में यह मकैनिक करोड़ों की सम्मत्ति का मालिक है। इतना ही नहीं अगर किसी को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलना है तो इस मकैनिक के रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है।
यह है नीटू का सफर
- बता दें कि जिस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं।
- उस समय उनके सहयोगी वी जार्ज की हैसियत रखने वाले मिस्त्री जैनेंद्र सिंह यादव उर्फ नीटू आज सीएम अखिलेश के राज में नीटू यादव के नाम से जाने जाते हैं।
- जानकारों का कहना है कि नीटू उस दौर में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के 5 विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ वाले बंगले के सर्वेंट रूम में रहता था।
- वह बिजली ठीक करने का काम खटारा स्कूटर से चलकर करता था।
- लेकिन 2012 में सपा सरकार सत्ता में आई और नीटू की किस्मत चमक गई वह आज के दौर में मर्सिडीज स्पोर्ट्स से चलता है।
- इतना ही नहीं उसे कबीना मंत्री आजम खान भी नीटू भैया-नीटू भैया करते दिखते हैं।
57 महीनों में हो गई हजारों करोड़ की औकात
- दावा किया जा रहा है कि जिस सख्स के पास चलने के लिए जर्जर स्कूटर तक नहीं था।
- वह सख्स टीपू भैया की कृपा से मर्सिडीज स्पोर्ट्स जिसकी कीमत करोड़ों में होती है से चलने लगा।
- देखते ही देखते महज 57 महीनों में उसकी औकात हजारों करोड़ की हो गई।
- राजमिस्त्री से राजा तक का सफर तय करने वाले जैनेन्द्र सिंह यादव उर्फ नीटू भैया के बारे में कहा जाता है कि इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थीं तो जो हैसियत उनके सहयोगी वी जार्ज की थी वही हैसियत आज मुख्यमंत्री अखिलेश के राज में नीटू यादव की है।
- हालांकि यह भी चर्चा है पिछले कुछ समय से तमाम शिकायतों के कारण शिवपाल यादव और मुलायम सिंह यादव नीटू यादव को पसंद नहीं करते हैं।
अखिलेश यादव का दुलरुआ है नीटू
- भाजपा प्रवक्ता आईपी सिंह का दावा है कि राजमिस्त्री जैनेंद्र सिंह यादव उर्फ नीटू मुलायम सिंह यादव के 5 विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ वाले बंगले के सर्वेंट रूम में रहता था।
- आज 24 करोड़ की लागत से इंदिरानगर में उसके निजी बंगले का निर्माण कार्य चल रहा है।
- लखनऊ में नीटू ने करोड़ों की नामी-बेनामी संपत्ति अर्जित कर रखी है।
- मूल निवास बुलंदशहर से लेकर पूरे देश में सैकड़ों करोड़ की संपत्तियों का नीटू मालिक है।
- कहा जाता है कि नीटू मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का दुलरुआ है।
- उसके खिलाफ अखिलेश एक शब्द भी सुनना पसन्द नहीं करते।
मुलायम की कृपा से चमकी किस्मत
- जानकारों की मानें तो मुलायम और अखिलेश की नजर हमेशा नीटू पर पड़ती थी।
- मुलायम की कृपा होते ही इस मिस्त्री की किस्मत चमक उठी।
- भाजपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने फेसबुक पोस्ट पर लिखकर राजमिस्त्री से नीटू के अरबपति बनने की पूरी कहानी दर्शायी है।
- बताया जाता है कि नीटू उनके बंगले में एसी, हीटर-गीजर ठीक करता था। वह अखिलेश को तौलिया, पानी थमा देता था।
- कहा जा रहा है कि नीटू का इंदिरानगर में 24 करोड़ रुपये से नीटू के बंगले का निर्माण चल रहा है।
- उसने शहर में करोड़ों की नामी-बेनामी संपत्ति अर्जित कर रखी है।
- नीटू यादव की मुख्यमंत्री के 5 कालिदास मार्ग आवास पर हनक है।
- सीएम से मिलने के लिए उससे ही अनुमति लेनी पड़ती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#5 Kalidas Marg
#5 कालिदास मार्ग
#Akhilesh Yadav
#biography of neetu yadav
#jainendra Singh yadav
#Mercedes
#Mulayam Singh Yadav
#Nitu Yadav
#property
#Samajwadi Party
#Vikramaditya Marg
#अखिलेश यादव
#जैनेन्द्र सिंह यादव
#नीटू यादव
#मर्सिडीज
#मुलायम सिंह यादव
#विक्रमादित्य मार्ग
#संपत्ति
#समाजवादी पार्टी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.