सूबे के सियासी रण में प्रदेश की सत्तासीन समाजवादी पार्टी खुद को अन्य दलों से आगे रखना चाहती है। इसी क्रम में सपा ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए करीब दो महीने पहले ही 150 से अधिक उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी। ये वो सीटें हैं जहां पिछले विधानसभा चुनाव में सपा दूसरे या फिर तीसरे पायदान पर रही थी।

  • समाजवादी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज करने के लिए फ्रंटल संगठनों को आगे कर दिया है।
  • 160 सीटों पर पार्टी के अधिकारिक उम्मीदवारों की घोषणा करके सपा पहले ही दूसरे दलों पर बढ़त बना चुकी है।
  • अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि सपा अपनी अगली सूची भी जल्द ही जारी कर देगी।
  • सपा के रणनीतिकारों ने प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों को 18 जोन में बांट रखा है।
  • सपा ने सभी जोन में पार्टी संगठन की मौजूदा स्थिति और पार्टी उम्मीदवारों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हर मंडल में 2 विधान परिषद सदस्यों को कमान दे रखी है।
  • इन प्रभारियों की मदद से सपा मौजूदा विधायकों के बारे में जानकारी एकत्र करने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के कई अन्य दावेदारों की मजबूती और कमजोरियों के आकड़े भी एकत्र कर रही है।
  • सपा अलाकमान ने विधान परिषद सदस्यों को क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों से संपर्क करने के निर्देश दिए है, वो भी बिना अपना परिचय बताए।
  • सूत्रों के अनुसार, यदि किसी क्षेत्र से वर्तमान विधायक या मंत्री के खराब परफार्मेस की रिपोर्ट मिलती है, तो पार्टी उसे कुरबान करने से भी गुरेज नहीं करेगी।
  • बताया जा रहा है मंडल प्रभारी बनाये गए इन परिषद सदस्यों की रिपोर्ट के आधार पर ही पार्टी अपनी दूसरी लिस्ट के उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।
  • सपा ने मंडल प्रभारियों को प्रत्येक विधानसभा से कम से कम चार दावेदारों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें