आगरा। जहाँ एक तरफ नोटबंदी से आम जनता परेशान है तो वहीँ दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ जाने से लोगों इसका बुरा प्रभाव पड़ने की भी आशंका है। आज आगरा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुछ अनोखे ढंग से इसका विरोध किया।

क्या है पूरा मामला :

  • समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में रिक्शे पर अपनी बाइक लादकर इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के कार्यालय में अपना ज्ञापन देने पहुंचे।
  • हरिपर्वत पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।
  • यह प्रदर्शन बढ़ती हुई महंगाई को लेकर किया गया।

[ultimate_gallery id=”37527″]

  • यह प्रदर्शन जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव, महिला जिलाध्यक्ष नीता सिंह के नेतृत्व में किया गया।
  • समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ से खीचने वाले रिक्शे पर अपनी मोटर साईकिल और अन्य दुपहिया वाहनों को लादा।
  • उसके बाद रिक्शे को अपने हाथों से खींचते हुए केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
  • इस पूरे प्रदर्शन को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ लग गयी।
  • समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जहाँ एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों के बाहर पैसे निकलने के लिए रात से ही लोगों की लाइन लग रही है, तो दूसरी तरफ  पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ा कर नोटबंदी से हुए जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें