समाजवादी पार्टी में सुलह की खबरों को प्रो.रामगोपाल ने सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि सपा में सुलह की जो खबरें फैलाई जा रही हैं, वह सब अफवाह हैं।

अखिलेश खेमा सुलह के पक्ष में नहीं :

  • सपा पार्टी में मंगवार को सीएम अखिलेश यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह के बीच मुलाकात हुई थी।
  • वहीं आज सुबह सपा प्रमुख के आवास पर पार्टी के कई नेताओं के बीच मुलाकात का दौर शुरु हुआ।
  • कहा जा रहा था कि सीएम अखिलेश ने जो भी मांगे सपा प्रमुख के सामने रखी थी,
  • उन पर बैठक में विचार किया जा रहा था।
  • वहीं आज रामगोपाल यादव ने फिर से कहा कि पार्टी में सुलह की कोशिश को सिरे से नकार दिया है।
  • उन्होंने कहा कि सुलह की खबरें पूरी तरह से अफवाह है।
  • उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के 90 प्रतिशत नेता, विधायक, एमएलसी अखिलेश यादव के साथ हैं।
  • ऐसे में समझौते की कोई बात ही नहीं बनती।

सपा जल्द जारी करेगी लिस्ट :

  • रामगोपाल यादव ने कहा कि अखिलेश लेखा जल्द ही 403 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी करेगा।
  • उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – सपा का चुनाव चिन्ह जब्त होने की बात काल्पनिक – नसीम जैदी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें