Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता नीरज मिश्रा से पार्टी ने निकाला

2019 के लोकसभा चुनावों की समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा गुटबाजी और अनुशासनहीनता से पार पाने के लिए सपा की तरफ से उसके बागी नेताओं पर कार्यवाई की जा रही है। कई बड़े सपा नेता अभी तक पार्टी से निकाले जा चुके हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी ने अपने एक और बड़े नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है जिसके बाद नयी चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं।

सपा ने की बड़ी कार्यवाई :

एटा में समाजवादी पार्टी ने अपने जिला उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा को पार्टी से बाहर कर दिया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने नीरज मिश्रा को पार्टी से बाहर करने का आदेश जारी किया है। नीरज मिश्रा मायावती की बहुजन समाज पार्टी से एटा के पटियाली से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। हार के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। नीरज मिश्रा की पत्नी शशि मिश्रा पटियाली जनपद कासगंज की वर्तमान चेयरवूमेन हैं। शशि मिश्रा के पति नीरज मिश्रा को समाजवादी पार्टी से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण निष्कासित किया है। नीरज मिश्र के खिलाफ कासगंज के पटियाली थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज है।

सपा नेता पर लगा दुष्कर्म का आरोप :

कासगंज निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने पति संग विधान सभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। पीड़ित महिला का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस मामले में उसने 2015 में कासगंज के पटियाली थाना में एक FIR भी दर्ज कराई थी। इसके बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से आहत महिला पति संग आत्मदाह करने पहुंची थी। हजरतगंज पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related posts

शूटिंग करते हुए कंगना की इस हरकत पर आ रहे हैरान करने वाले ‘कमेंट’!

Shashank
7 years ago

एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला, युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान नगला मंदिर निवासी विजयगढ़ रूप में हुई, स्थानीय लोगो ने बेहोश मिले युवक को एम्बुलेंस द्वारा सासनी सीएचसी में भर्ती कराया, कोतवाली सासनी क्षेत्र के शमसान घाट के पास का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

केंद्र की योजनाओं की प्रगति को लेकर सीएम योगी गंभीर

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version