सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने मंत्री और नेताओं को लगातार नसीहत देते हैं कि गरीब जनता की आवाज बनें, गरीब लोगों तक पहुंचकर उनकी दिक्कतों को दूर करें। लेकिन इन तमाम नसीहत के बावजूद सीएम के मंत्री कहीं किसी अधिकारी को गाली देते नजर आ जाते हैं तो कहीं नेता गुंडई दिखाते हुए गरीब की पिटाई करते नजर आ जाते हैं।

पुलिस ने भी गरीब से मंगवाई माफी

  • ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर जिले का है जहां एक छोटी सी गलती की सजा सपा जिला उपाध्यक्ष ने सरेराह एक तांगे वाले को घोड़े की चाबुक से पीटकर दी।
  • जबकि मौके पर मौजूद लोगों की माने तो गलती उपाध्यक्ष के कार चालक की थी लेकिन दबंगई और सत्ता की हनक में ये नेता इस कदर चूर हो चुके हैं किसी की भी सरेराह पिटाई कर सकते हैं।
  • रही बात पुलिस की तो पुलिस ने मांफी भी तांगे वाले से ही मंगवाकर मामला रफा-दफा कर दिया।

SP Leader Beaten to Poorman
यह है पूरा मामला

  • दरअसल निगोही के ग्राम सफौरा निवासी अजय पाल सिंह समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैं।
  • दोपहर को अजय सिंह अपनी स्कार्पियो गाड़ी (यूपी 27यू 6500) से शहर से निगोही आ रहे थे।
  • इस दौरान निगोही कस्बे के हमजापुर चौराहे पर उनके चालक की ही गलती से गाड़ी का गेट चौराहे पर खड़े तांगे में लग गया, इससे ससे गाड़ी में स्कैच पड़ गए।
  • लेकिन तांगे वाले को पता था कि उसकी कोई गलती नहीं है, इसलिए वह तांगे पर बैठा रहा।
  • लेकिन गुस्साया सपा नेता गाड़ी से उतरा और गाली-गलौज करने लगा।
  • इसका तांगे वाले ने विरोध किया फिर क्या था। गाड़ी पर स्कैच देखकर सपा नेता का गुस्सा सातवें असमान पर पहुंच गया।
  • उसने तांगा चालक को पकड़कर घोड़े को मारने वाले चाबुक से पिटाई करना शुरू कर दिया।
  • आसपास तमाशबीनो का मजमा लग गया लेकिन किसी ने उस गरीब को बचाने का प्रयास तक नहीं किया।

दबंग की मार खाता रहा गरीब तांगे वाला

  • सपा नेता उस गरीब को पीटते रहा और गरीब तांगे वाला बेचारा मार खाता रहा।
  • इतने भर से जब सपा नेता का दिल नहीं भरा तो सत्ता की हनक दिखाते हुए पुलिस को फोन कर दिया।
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने उल्टा तांगे वाले से गाली-गलौज करते हुए थाने ले गए और सपा नेता को मेहमान बनाकर ले गए।
  • वहीं मौके पर मौजूद एक शख्स ने सपा नेता द्वारा तांगे वाले की पिटाई करते हुए एक फोटो अपने मोबाइल से खींच लिया उसके बाद वह वायरल हो गया।
  • फिलहाल थाने में लेजाकर पुलिस ने तांगे वाले से सपा नेता के सामने माफी मंगवाई जिसके बाद मामला रफा-दफा हो सका।
  • वहीं, निगोही थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने ले गए।
  • उन्होंने बताया इस मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी मामला रफा-दफा होने के बाद दोनों पक्ष चले गए थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें