समाजवादी पार्टी के साइकिल के पहियों को घूमते हुए मुलायम को 25 साल हो गए। 25 साल पहले लखनऊ के ही बेगम हजरत महल पार्क में जब मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी तब से लेकर अब तक पार्टी एक लंबा सफर तय कर चुकी है। इस पार्टी के दम पर ही मुलायम सिंह यादव तीन बार खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। पार्टी कि सफलता ही थी जिसने उनके बेटे अखिलेश को सबसे कम उम्र में सीएम बनाया।

खून का कतरा भी दे दूंगा पार्टी के लिए- शिवपाल सिंह यादव

  • शिवपाल यादव ने मंच से सभी को संबोधित किया.
  • उन्होंने कहा कि समाजवादियों से कहना चाहता हूँ कि अगर खून मांगोगे तो वो भी दे दूंगा.
  • पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है.
  • मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता हूँ.
  • मेरा अपमान कर लो लेकिन नेताजी का अपमान नही बर्दाश्त होगा.
  • अखिलेश यूपी के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं.
  • लोहिया और जनेश्वर मिश्रा को याद किया.

मंच पर हुआ मेहमानों का स्वागतः

  • सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी कार्यक्रम के मंच पर पहुंच चुके हैं।
  • सपा प्रदेश शिवपाल यादव ने सभी मेहमानों का स्वागत किया।
  • शिवपाल ने स्मृति चिन्ह भेंट करके मेहमानों का स्वागत किया।
  • वरिष्ठ नेता राम जेठमलानी के स्वागत के लिए मुलायम सिंह खुद खड़े हो गये।
  • मुलायम ने स्मृति चिन्ह भेंट कर राम जेठमलानी का स्वागत किया।
  • इसके बाद आयोजकों ने मुलायम को गदा भेंट कर उनका भी स्वागत किया।
  • इसके साथ ही सीएम अखिलेश को तलवार भेंट कर उनका भी स्वागत किया गया।

पास आएं शिवपाल-अखिलेशः

  • मंच पर अखिलेश और शिवपाल के बीच गर्मजोशी दिखाई दी।
  • देवगौड़ा ने अखिलेश और शिवपाल के हाथ ऊपर उठाये।
  • शिवपाल और अखिलेश ने मुस्करा कर आपस में बात की।
  • चाचा भतीजे ने कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर आपस में बात की।
  • व्यवस्था को लेकर दिये गये अखिलेश के सुझाव को शिवपाल ने शामिल किया।

सपा कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्कीः

  • कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही वहां अव्यस्था द‌िखने लगी।
  • एक ही गेट होने के कारण सपा कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की भी हो गई।
  • गायत्री प्रजापत‌ि ने कार्यकर्ताओं से कहा क‌ि अनुशासनहीनता नहीं चलेगी।

मंच पर पहुंचे सीएमः

  • मंच पर श‌िवपाल, अहमद हसन, गायत्री प्रजापत‌ि, भगवती प्रसाद मौजूद हैं।
  • वहीं, सरकार से बर्खास्त ओम प्रकाश, नारद राय और शादाब फात‌िमा भी रजत जयंती समारोह में शामिल हैं।
  • कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अख‌िलेश यादव भी पहुंच चुके हैं।
  • इस समारोह में पूरे  प्रदेश से सपा के कार्यकर्ता, समर्थक और पार्टी से जुड़े लोग पहुंच रहे हैं।
  • साथ ही देश के कई बड़े नेता भी समारोह में शाम‌िल होंगे।

कार्यकआम में चल रहें अखिलेश के गानेः

  • मंच पर लगे फ्लेक्स में मुलायम और श‌िवपाल की फोटो के साथ अख‌िलेश का फोटो भी लगाया गया है।
  • इसके साथ ही कार्यक्रम में अख‌िलेश के गाने भी चलाए जा रहे हैं।
  • श‌‌िवपाल ने बताया, कार्यक्रम की अध्यक्षता नेताजी करेंगे।
  • मुख्य अत‌‌िथ‌ि के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें