सपा ने खेला जाति कार्ड :

समाजवादी पार्टी अपनी रैलियों में आने वाली भीड़ को अगर वोट में बदलती हैं तो इसका बड़ा फायदा उन्हें फूलपुर-गोरखपुर उपचुनाव में मिलेगा। उपचुनाव में लड़ने वाले सपा प्रत्याशी की घोषणा सपा ने पहले ही कर दी है। सपा प्रत्याशी की घोषणा के साथ कुछ दिनों में ही स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सपा ने फूलपुर लोकसभा सीट पर चार बार विजय हासिल की है। इसे देखते हुए सपा अपनी जीत को दोहराने के लिए गणित सेट करने में लगी हुई है। यही कारण है कि दोनों सीटों पर सपा ने जाति कार्ड खेलते हुए उमीदवार का चयन किया है। देखना होगा कि उपचुनाव में जाति कार्ड खेलने का सपा को कितना फायदा मिल पाता है।

 

samajwadi party star campaigner

samajwadi party star campaigner

स्टार प्रचारक सूची जारी :

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव समाजवादी पार्टी के लिए 2019 का सेमीफाइनल है। यही कारण है कि सपा ने इस उपचुनाव को जीतने के लिए अपने स्टार प्रचारकों की पूरी फ़ौज खड़ी कर दी है। इन उपचुनावों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य स्टार प्रचारक हैं। इनके अलावा सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव भी इस सूची में शामिल हैं। इनके अलावा सपा के कद्दावर नेता आजम खां, नरेश अग्रवाल और जाया बच्चन भी मुख्य स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। साथ ही कई अन्य नेताओं को भी इन उपचुनावों के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है।

 

ये भी पढ़ें : वायरल पोस्टर: मोदी जी के दोस्त ‘लुटेरे न. 1’ हैं

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें