Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उपचुनाव: अखिलेश यादव सहित 40 नेता करेंगे चुनाव प्रचार

समाजवादी पार्टी 2019 के आम लोकसभा चुनावों के पहले फूलपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियों में लग गयी है। सपा के वरिष्ठ नेता इन दिनों जिले में डेरा डाले हुए हैं और मतदाताओं की नब्ज टटोलने का काम कर रहे हैं। इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने प्रचार करने वाले नेताओं की पूरी फ़ौज खड़ी कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम सहित कुल 40 नेताओं को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गयी है। इनमें से कुछ ऐसे नाम भी हैं जो सभी को हैरान कर देंगे।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

सपा ने खेला जाति कार्ड :

समाजवादी पार्टी अपनी रैलियों में आने वाली भीड़ को अगर वोट में बदलती हैं तो इसका बड़ा फायदा उन्हें फूलपुर-गोरखपुर उपचुनाव में मिलेगा। उपचुनाव में लड़ने वाले सपा प्रत्याशी की घोषणा सपा ने पहले ही कर दी है। सपा प्रत्याशी की घोषणा के साथ कुछ दिनों में ही स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सपा ने फूलपुर लोकसभा सीट पर चार बार विजय हासिल की है। इसे देखते हुए सपा अपनी जीत को दोहराने के लिए गणित सेट करने में लगी हुई है। यही कारण है कि दोनों सीटों पर सपा ने जाति कार्ड खेलते हुए उमीदवार का चयन किया है। देखना होगा कि उपचुनाव में जाति कार्ड खेलने का सपा को कितना फायदा मिल पाता है।

 

स्टार प्रचारक सूची जारी :

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव समाजवादी पार्टी के लिए 2019 का सेमीफाइनल है। यही कारण है कि सपा ने इस उपचुनाव को जीतने के लिए अपने स्टार प्रचारकों की पूरी फ़ौज खड़ी कर दी है। इन उपचुनावों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य स्टार प्रचारक हैं। इनके अलावा सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव भी इस सूची में शामिल हैं। इनके अलावा सपा के कद्दावर नेता आजम खां, नरेश अग्रवाल और जाया बच्चन भी मुख्य स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। साथ ही कई अन्य नेताओं को भी इन उपचुनावों के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है।

 

ये भी पढ़ें : वायरल पोस्टर: मोदी जी के दोस्त ‘लुटेरे न. 1’ हैं

Related posts

नामांकन के अंतिम दिन आगरा कलेक्ट्रेट में दिखा प्रत्याशियों का मेला!

Mohammad Zahid
8 years ago

डीएम ‘दीदी’ चन्द्रकला फेसबुक द्वारा वेरीफाई होने वाली पहली प्रशासनिक अधिकारी बनी!

Divyang Dixit
8 years ago

अब और खतरनाक हुई ATS, आतंकवाद से निपटने के लिए स्वाट टीम तैयार

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version