समाजवादी पार्टी का राज्य सम्मेलन आज लखनऊ में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही कई अन्य दिग्गज नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. हालाँकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस कार्यक्रम से दूर रहे. वहीँ शिवपाल यादव भी इस सम्मेलन में नहीं आये. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस दौरान संबोधित किया.

अखिलेश ने साधा बीजेपी पर निशाना:

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंच पर आते ही भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया.
  • उन्होंने कहा कि किसानों को चुनावों में कहा गया कि कर्ज माफ़ कर दिया जायेगा.
  • मगर किसी भी किसान का कर्ज माफ़ नहीं किया गया बल्कि उन्हें धोखा दिया गया है.
  • उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को भी आते ही बंद करा दिया है.
  • अखिलेश ने कहा कि दुनिया भर में वो देश तरक्की करते हैं जिनकी सड़के अच्छी बनी होती हैं.
  • इसके बाद उन्होंने कहा कि केंद्र की और यूपी की भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया है.
  • अखिलेश ने कहा कि डायल 100 को लेकर कई तरह के सवाल उठाये गये थे.
  • मगर अब यही व्यवस्था कई अन्य राज्यों में शुरू होने जा रही है.
  • उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन यूपी से होकर चलानी चाहिए.
  • उन्होंने कहा कि वो मेरे पिताजी हैं तो उनके आशीर्वाद से लगातार आगे बढ़ेंगे.
  • अखिलेश ने कहा कि नेताजी और पिताजी का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है.
  • शाजिस करने वाले एक बार कामयाब हो गए लेकिन अब नहीं कामयाब होंगे.

samajwadi party conference

आजम खान ने बीजेपी को वोट देने वालों से की अपील:

  • आजम खान ने कहा कि बाद में देखोगे कि तो उसे मुसलमान औरत नहीं पाओगे.
  • उन्होंने कहा कि गरीब जिधर से गुजरता है, उसी तरह से भीख मांगता है.
  • आजम ने कहा कि नोटबंदी और हिंदुस्तान की बर्बादी से सबक लो और आगे बढ़ो.
  • उन्होंने कहा कि हम पूजा कैसे करें, नमाज कैसे पढ़ें ये हमारा निजी मामला है.
  • आजम ने कहा कि हम कश्तियाँ बदलने वालो लोगो में से नहीं है.
  • उन्होंने कहा कि सभी भटके लोग वापस आओ और अखिलेश यादव की ताकत बन जाओ.
  • तुम दीवाली में दीप जलाओ और हमें ईद में गले मिलने दो.

नरेश अग्रवाल की फिसली जुबान पर बोला बीजेपी पर हमला:

  • मंच पर संबोधन के लिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल पहुँचे थे.
  • मंच पर बोलते हुए सपा नेता नरेश अग्रवाल की जुबान भी फिसल गयी.
  • नरेश अग्रवाल बोले कि अब 1919 और 1922 में सपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता.
  • सपा नेता ने कहा कि अब गद्दारों के लिए पार्टी में जगह नहीं होनी चाहिए.
  • उन्होंने कहा कि नेताजी ने चोर से कहा चोरी करो, सिपाही से कहा देखते रहो.
  • सपा नेता ने कहा कि नेताजी पार्टी के राम हैं जिन्होंने लक्षमण की जगह विभीषण का साथ दिया.
  • उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं, वो पार्टी छोड़ दें.
  • नरेश अग्रवाल ने कहा कि तमाम एमएलसी भी गये, आप भी छोड़ कर जा सकते हैं.
  • 2022 में यूपी में सपा की सरकार बनने पर GST को खत्म किया जाएगा.

रामगोपाल ने योगी सरकार पर साधा निशाना:

  • सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने भाषण के साथ में सपा के सम्मेलन का समापन हुआ.
  • रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर 2019 में फिर मोदी सरकार बनी तो फिर कोई चुनाव नहीं होगा.
  • उन्होंने कहा कि ये देश एकतंत्रात्मक, एकदलीय शासन प्रणाली की तरफ बढ़ता जा रहा है.
  • अगर इससे बचना है तो बहुत चालाकी से इन लोगो को हराना होगा.
  • सीएम योगी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन्होने गोरखपुर से बाहर कभी कुछ नहीं देखा है.
  • उन्होंने कहा कि 1 पैसे का काम यूपी में 6 महीने में नहीं हुआ है.
  • सपा नेता ने कहा कि अखिलेश की योजनाओं को भी यूपी सरकार ने बंद कर दिया.
  • उन्होंने कहा देश को बचना समाजवादियों का परम कर्तव्य है.
  • रामगोपाल ने कहा कि देश को लूटने वाले बड़े आराम से देश को छोड़ कर जा रहे हैं.

सम्मेलन की अन्य महत्वपूर्ण बातें:

  • सम्मेलन की शुरुआत सपा के ध्वजारोहण के साथ हुई.
  • सपा के ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ और अखिलेश यादव भी मंच पर मौजूद थे.
  • इसके बाद उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष के रूप में पुन: नरेश उत्तम को चुना गया.
  • इस सम्मेलन में रामगोविंद चौधरी ने राजनैतिक प्रस्ताव पेश किया.
  • समाजवादी पार्टी के सम्मेलन में सभी राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास हुए.
  • हालाँकि समय से पूर्व ही समाजवार्टी का सम्मेलन खत्म हुआ.

मुलायम-शिवपाल से दूरी:

  • सपा के सम्मेलन में मुलायम सिंह यादव नहीं शामिल हुए.
  • वहीँ शिवपाल यादव भी इस सम्मेलन में नहीं आये.
  • हालाँकि शिवपाल यादव ने इसके पहले भी निमंत्रण न मिलने की बात कही थी.
  • उन्होंने कहा था कि कोई बुलावा नहीं आया है.
  • मुलायम सिंह यादव की गैरमौजुदगी में सपा नेता आजम खान ने दूरियां कम करने की बात की.
  • आजम खान ने कहा कि आपकी बैर भुलाकर पार्टी को मजबूत करने की बात करनी चाहिए.
  • निर्धारित समय शाम 5 बजे का था लेकिन सम्मेलन किन्हीं कारणों वश पहले ही संपन्न हो गया.
  • हैरानी की बात ये भी थी कि अखिलेश यादव की मौजूदगी में ही पंडाल से लोगों का जाना जारी रहा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें