अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वे आने वाले लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं उनके पिता मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे। हालाँकि वर्तमान समय में मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ सीट से लोकसभा सांसद हैं। वर्तमान में कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं। डिंपल से पहले इस सीट पर समाजवादी पार्टी के जाने-माने नेता जनेश्वर मिश्र चुनाव लड़ा करते थे। अखिलेश ने कहा कि कन्नौज जनेश्वर मिश्र जी की सीट रही है इसलिए मैं चाहता हूं कि मुझे भी वहीं से लड़ने का मौका मिले।

बिहार सपा नेताओं ने छोड़ी पार्टी :

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओ का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। अब यूपी के बाहर बिहार में भी सपा को बड़ा झटका लगा है। यहाँ पर सपा के पूर्व प्रदेश छात्र अध्यक्ष धीरज सिंह यादव ने अपने समर्थकों के साथ छात्र राजद की सदस्यता ली। इस दौरान मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने छात्र राजद की बैठक में कहा कि देश के युवाओं और छात्रों में अपार शक्ति है। युवा और छात्र अपनी शक्ति और सोच का इस्तेमाल देश निर्माण में करें। नफरत फैलाने वालों के इरादों को नाकाम करें।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें