[nextpage title=”samajwadi” ]
उत्तर प्रदेश चुनाव में बड़ी शिकस्त झेलने वाली समाजवादी पार्टी में विधानमंडल के नेता के चयन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथ मिलकर 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली सपा व कांग्रेस महज 54 सीटों पर सिमट गई। इसमें से सपा को 47 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि अखिलेश यादव ने अभी हार नहीं मानी है और इस हार को लेकर समीक्षा करने में जुट गए हैं।
अगले पेज पर जान इस नेता का नाम
[/nextpage]
[nextpage title=”samajwadi2″ ]
बैठक में तय होगा नाम
- समाजवादी पार्टी में इस समय चुनाव में इतनी बड़ी हार को लेकर समीक्षा का दौर चल रहा है।
- वहीं 47 सीटों पर जीतने वाली सपा में विधानमंडल के नेता के चुनाव को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
- इसके लिए 16 मार्च को सभी नवनिर्वाचित विधायकों की सपा कार्यालय में बैठक होगी।
- इस बैठक की अध्यक्षता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेगें।
इनके नाम पर लग सकती है मोहर
- सपा एक बार फिर हार की समीक्षा कर 2019 और 2022 चुनाव की तैयारी कर रही है।
- वहीं फिलहाल सपा के सामने सबसे पहले विधानमंडल का नेता चुनने की है।
- विधानमंडल के नेता के तौर पर आजम खान का नाम सबसे ऊपर है।
- वहीं राम गोविंद चौधरी का नाम दूसरे नंबर पर रखा गया है।
- फिलहाल सपा अन्य नेताओं के नाम पर भी विचार कर रहे हैं।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##Up_Elections2017_result
##उत्तरप्रदेश_चुनाव
##उत्तरप्रदेश_चुनाव_2017
#akhilesh got 47 seats
#Akhilesh Yadav
#how many seats won samajwadi party
#legislature party leader
#samajwadi party got 47 seats
#samajwadi party lost election 2017
#sp legislature party leader
#UPElections2017 result
#अखिलेश यादव
#उत्तर प्रदेश चुनाव
#पूर्व सीएम अखिलेश यादव
#सपा नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक
#सपा विधानमंडल दल की बैठक
#सपा विधानमंडल दल नेता