[nextpage title=”akhilesh” ]

उत्तर प्रदेश चुनाव में बड़ी शिकस्त झेलने वाली समाजवादी पार्टी में दो दिग्गज नेताओं के बीच पार्टी में पदों को लेकर बटवारा होना बाकी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नवनिर्वाचित विधायक व मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव दोनों महत्वपूर्ण पदों के दावेवादर माने जा रहे हैं। ऐसे में शिवपाल यादव को लेकर कुछ बड़े फैसले होने की बात चल रही है।

अगले पेज पर क्लिक जानें किसको कौन सा पद मिलेगा

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh2″ ]

महत्वपूर्ण पद के लिए चर्चाएं शुरू

  • सपा विधानमंडल दल के नेता विपक्ष के चयन को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
  • वहीं विधान परिषद में नेता विपक्ष के नाम पर अंतिम फैसला लिए जाना है।
  • इस संबंध गुरूवार को सपा कार्यालय में सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी।
  • इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे।

इनके नाम पर चर्चा

  • गुरुवार को होने वाली चर्चा में विधानमंडल और परिषद से जुड़े पदों पर चर्चा होगी।
  • जानकारी के अनुसार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता के तौर पर अखिलेश यादव का नाम होगा।
  • विधानमंडल दल के नेता के तौर पर आजम खान का नाम सबसे ऊपर है।
  • वहीं राम गोविंद चौधरी का नाम दूसरे नंबर पर रखा गया है।

शिवपाल यादव के साथ मुलायम

  • जसवंत नगर से आपार जनसमर्थन से जीते शिवपाल यादव भी दावेदारों की लिस्ट में है।
  • बताया जा रहा है कि विधानमंडल दल के नेता के तौर पर उनके नाम पर भी विचार हो रहा है।
  • क्योंकि इसके पीछे मुलायम सिंह की इच्छा अखिलेश के आड़े आ रही है।

तैयारियों में जुटी सपा

  • गठबंधन के साथ मिलकर 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली सपा व कांग्रेस महज 54 सीटों पर सिमट गई।
  • इसमें से सपा को 47 सीटों से ही संतोष करना पड़ा।
  • हालांकि अखिलेश यादव ने अभी हार नहीं मानी है और इस हार को लेकर समीक्षा करने में जुट गए हैं।
  • अखिलेश यादव अब लोकसभा चुनाव (2019) व विधानसभा चुनाव (2022) के लिए संगठन मजबूत कर रहे हैं।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें