Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सहकारिता चुनाव में अधिकांश अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पदों पर सपा का कब्जा

akhilesh yadav make secret plan

akhilesh yadav make secret plan

2019 के लोकसभा चुनावों के पहले समाजवादी पार्टी के लिए सहकारिता चुनाव साख का सवाल रहने वाला है। सालों से इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना वर्चस्व कायम रखा हुआ है। मगर इस बार लगातार 2 चुनावों में हार के बाद से सपा का वोट बैंक कुछ हिलता हुआ दिखाई दिया था मगर सपा ने इस बार के सहकारिता चुनाव में अपना पिछला प्रदर्शन दोहराते हुए जीत की नयी इबारत लिख डाली है।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

सहकारिता चुनाव में कायम सपा का वर्चस्व :

औरैया में जिलेभर में सहकारी संघ में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व डेलीगेट के चुनाव में समाजवादी पार्टी का वर्चस्व पहले जैसा कायम रहा है। औरैया की अध्यक्ष सीटों पर सपा समर्थकों ने निर्विरोध जीत हासिल की है। सहकारिता चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई दिया था। औरैया के साधन सहकारी समिति बहादुरपुर में जितेंद्र शुक्ला बॉबी अध्यक्ष व रेखा यादव, उपाध्यक्ष ने जीत हासिल की है। वहीँ साधन सहकारी समिति भीखमपुर में राकेश चतुर्वेदी अध्यक्ष व अरविंद चौहान उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। साधन सहकारी समिति त्योरलालपुर, रोंशगपुर, गोहना, भीखखमपुर, जैतापुर, पन्हर, फरिहा, रोंशगपुर, चंदनापुर, जैतापुर में निर्विरोध चुनाव हुए। साधन सहकारी समिति मिहौली  में आनंद चतुर्वेदी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। औरैया में सहकारिता चुनाव की कमान खुद सपा नेता शिवपाल यादव ने संभाली हुई थी।

ज्यादातर सीटों पर जीती सपा :

औरैया के बिधूना प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र की अधिकांश सहकारी समिति पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर भाजपा समर्थकों ने जीत हासिल की है। साधन सहकारी समिति पर रूपपुर सहार में भाजपा की उमा देवी अध्यक्ष, विनोद पाल उपाध्यक्ष, सराय प्रथम में अवनीश सिंह भदौरिया व उपाध्यक्ष मंजू लता सिंह, कुर्सी में श्रीमती रामा देवी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह सेंगर, नवीमोहन व सहायल रवींद्र सिंह चौहान अध्यक्ष, जीतू कुशवाहा उपाध्यक्ष, समायन में गीता देवी भदौरिया अध्यक्ष व राजेश त्रिपाठी निर्विरोध चुने गये हैं। वहीँ मुरादगंज प्रतिनिधि के अनुसार साधन सहकारी समिति जगतपुर में जितेंद्र सिंह सभापति, अशोक कुमार उपसभापति, साधन सहकारी समिति भीखेपुर में सुमन दीक्षित, कीर्ति दुबे उपासभाति निर्विरोध चुने गये हैं।

 

 ये भी पढ़ें : महिला प्रोफेसर को ओबीसी सेना की धमकी, नौकरी छोड़ो नहीं तो तेजाब से जला देंगे

Related posts

सेना की कार्यवाही पर किसी भी राजनीतिक दल को लाभ नहीं लेना चाहिए: सलमान खुर्शीद( पूर्व केंद्रीय मंत्री)

UP ORG Desk
6 years ago

100% नहीं हो पाईं गड्ढ़ा मुक्त सड़कें: योगी!

Sudhir Kumar
8 years ago

उन्नाव रेलवे ट्रैक के लिए गिट्टी ले जा रहा ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रेन से टकराई।

Desk
6 years ago
Exit mobile version