Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम आवास पर प्रदर्शन कर रहे सपाइयों पर हुआ लाठीचार्ज

samajwadi party workers

samajwadi party workers

बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में समाजवादी विचारधारा को आतंकवाद से जुड़ा बताया था। इसके बाद से विधानसभा और विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के नेता लगातार मुख्यमंत्री योगी से मांफी मांगने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का ये प्रदर्शन सदन से बाहर आकर सड़क पर दिखाई देने लगा है। आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास पर आकर प्रदर्शन करते हुए सीएम योगी के बयान का विरोध किया।

सपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी :

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर नारेबाजी की। सपा कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी पर समाजवादी लोगों को आतंकवादी बताने का आरोप लगाया। इसके पहले विधानसभा और विधानपरिषद में भी समाजवादी पार्टी के विधायकों और एमएलसी ने प्रदर्शन किया और सदन की कार्यवाई नहीं चलने दी। सपाइयों के प्रदर्शन के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुँची और प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ा। पूरा मामला गौतमपाली थाना क्षेत्र के 5 कालिदास मार्ग  का है। घटना के बाद से मौके पर पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।

 धरने पर बैठे सपाई :

सीएम आवास के बाहर 5 केडी चौराहे पर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मांग कर डाली कि सीएम योगी अपने समाजवाद को आतंकवाद से जोड़ने के बयान पर माफी मांगे। इसके अलावा समाजवादी छात्र सभा के 2 दर्जन कार्यकर्ता सीएम योगी से मिलने की मांग पर अड़े हुए थे। मगर पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहीँ रोक दिया। इसके बाद तो सभी छात्र वहीं चौराहे पर धरने पर बैठ गए।  मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने सपाइयों का ज्ञापन लेकर उसे सीएम योगी तक पहुँचाने का आश्वासन दिया और उनसे रास्ता खाली करने की बात कही। इसके बाद भी समझाने-बुझाने के बावजूद छात्र सभा के कार्यकर्ता वहां से नहीं हटे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया।

Related posts

हाथरस: DM ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन, लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

Shivani Awasthi
7 years ago

आरुषि हत्याकांड: इलाहाबाद HC ने सुनाया ‘विचित्र फैसला’!

Divyang Dixit
7 years ago

CM योगी से मिलने के लिए फरियादियों की लगी लंबी लाइन

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version