अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया था. आज सुबह से भी पार्टी कार्यकर्ता दफ्तर के बाहर जमा होने लगे हैं. अखिलेश यादव को साइकिल चुनाव निशान मिलने के बाद उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई थी. देर रात तक जश्न का माहौल था. अखिलेश यादव की तस्वीर लेकर समर्थक उनके आवास के सामने डट गए थे.

चुनाव आयोग ने साइकिल की चाभी अखिलेश को दी:

  • सिम्बल के विवाद में अखिलेश यादव गुट की जीत हुई.
  • चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव को सिम्बल का हक़दार माना.
  • आयोग ने कहा है कि अब अखिलेश यादव को ही साइकिल चुनाव निशान मिलेगा.
  • मुलायम सिंह यादव ने साइकिल पर अपना दावा ठोका था.
  • लेकिन आयोग ने मुलायम सिंह यादव गुट के इस दावे को ख़ारिज कर दिया.
  • सोमवार को आये इस फैसले के बाद अखिलेश यादव के समर्थक ख़ुशी में झूम उठे थे.
  • जबकि अखिलेश यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के संरक्षण में पार्टी चुनाव लड़ेगी.
  • अखिलेश यादव मुलायम सिंह से मिलने उनके आवास पर भी गए थे.
  • काफी देर बाद जब वो बाहर आये तब उन्होंने कार्यकर्ताओं से शांति बनाये रखने की अपील की.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें