सुलतानपुर :किसान विरोधी कानून को लेकर सड़कों पर उतरे सपाई ।

सपा कार्यकर्ताओं व सपा एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा दीपू श्रीवास्तव से सीओ बल्दीराय विजय मल की हुई तीखी नोकझोंक ।

नोकझोंक के बाद हरकत में आई पुलिस सपाईयों पर फटकाई लाठियां , प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा दीपू श्रीवास्तव दमनात्मक कार्यवाही पर बिफरे – कहा प्रशासन ब्रिटिश शासन की यादें ताजा कर रही ही है , लेकिन हम आपको बता दें हिसाब बराबर का होगा ।

किसान विरोधी काला कानून को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश व केन्द्र सरकार के किसानों के कानून को लेकर हमला बोलते हुए इस काननू को काला कानून बताते हुए किसान समर्थन यात्रा निकाला जिसको लेकर प्रशासन ने सपा कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात कर कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की लेकिन सपाईयों के सामने पुलिस प्रशासन के सारे दावे व बंदोबस्त धराशायी हो गए , तो वहीं पूर्व विधायक , सपा एमएलसी शैलेन्द्र सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा दीपू श्रीवास्तव से सीओ बल्दीराय की तीखी नोकझोंक के बाद सुल्तानपुर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सपाईयों को हिरासत में लेते हुए पुलिस लाईन लेकर चले गए ।

बताते चलें कि किसान विरोधी कानून को लेकर सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 7 दिसम्बर से केन्द्र सरकार के इस बिल को लेकर किसानों के समर्थन में लगातार विरोध प्रदर्शन को जारी रखा है , जिसको लेकर सपा जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव की अगुवाई में पूर्व विधायक व एमएलसी के साथ आज किसानों के समर्थन में किसान समर्थन यात्रा निकाल कर जमकर काला कानून के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन दर्ज कराते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए जिससे पुलिस प्रशासन के हांथ पांव फूल गये और प्रशासन द्वारा हटाने पर पूर्व विधायक अनूप सण्डा व मौजूदा सपा एमएलसी शैलेन्द्र सिंह से सीओ बल्दीराय विजयमल से तीखी नोकझोंक हुई , जिसके बाद खाकीधारियों ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारी सपाइयों को हिरासत में लेते हुए पुलिस लाईन ले गए । इस प्रदर्शन के दौरान दिलचस्प तो यह रहा कि एक सपा कार्यकर्ता सब्जियों से बनी माला को पहन कर अर्धनग्न प्रदशर्न करता दिखा , पुलिस ने जब सपा कार्यकर्ता को रोकने की कोशिश की तो वह सड़क पर लेट कर किसान विरोधी कानून का विरोध करते हुए एमएसपी को लागू करने की मांग करने लगा ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें