Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

समाजवादी पार्टी के दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने ग्रामीण महिलाओं में समाजवादी सरसों का तेल निशुल्क वितरित किया।

समाजवादी पार्टी के दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने ग्रामीण महिलाओं में समाजवादी सरसों का तेल निशुल्क वितरित किया।

अयोध्या:-

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है राजनीतिक पार्टियां तरह-तरह के प्रलोभन व आयोजन कर रहे हैं। ऐसी ही एक समाज में अलग दिखने वाला आयोजन किया गया। अयोध्या में बढ़ती महंगाई को लेकर समाजवादी पार्टी के दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने ग्रामीण महिलाओं में समाजवादी सरसों का तेल निशुल्क वितरित किया।यही नहीं समाजवादी सरसो के तेल की सीसी की स्टिकर पर समाजवादी पार्टी की प्रमुख 3 घोषणाओं का भी जिक्र किया गया है। यही नहीं तेल के स्टीकर पर मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उनकी पत्नी डिंपल यादव की फोटो भी लगाई गई है।

आप तस्वीर देख सकते हैं कि किस तरह से दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ग्रामीण महिलाओं में आधे-आधे लीटर सरसों की तेल की शीशी वितरित कर रहे हैं।वितरण के साथ ही समाजवादी पार्टी की प्रमुख घोषणाओं का जिक्र भी कर रहे हैं।अयोध्या के दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने ग्रामीण क्षेत्र के भरत कुंड पिपरी जलालपुर स्थित निषाद बस्ती में पहुंचकर 1 दर्जन से अधिक महिलाओं को आधे आधे लीटर के सरसों की तेल की शीशी वितरित की। सरसों के तेल की सीसी पर समाजवादी पार्टी की तीन प्रमुख घोषणाएं लिखी हुई है उसका जिक्र किया गया है जिसमें 20 लाख युवाओं को रोजगार, हर घर में 300 यूनिट बिजली फ्री व एक करोड़ महिलाओं को 1500 रुपये समाजवादी पेंशन देने का जिक्र किया गया है।इस बारे में दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने बताया कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि गरीबों की थाली से भोजन गायब हो रहा है इसीलिए ग्रामीण महिलाओं में सरसों का तेल वितरित किया गया क्योंकि इस समय सरसों का तेल 190 रुपये प्रति लीटर बाजार में बिक रहा है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए पंडित समरजीत ने कहा कि 2022 के विधानसभा के चुनाव में भाजपा की बुरी हार होगी। एक बार फिर समाजवादी पार्टी सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।

Report – Vinod

Related posts

इस थाने में 22 सालों से दलितों के मसीहा बाबा साहब हैं ‘कैद’?

Sudhir Kumar
8 years ago

मथुरा। हिंदू युवा वाहिनी एवं करणी सेना ने फूंका शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय रावत का पुतला। जताया विरोध

Desk Reporter
4 years ago

जिलाधिकारी ने औराई तहसील का किया औचक निरीक्षण, कार्यो में लापरवाही पर तहसीलदार को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, लगाई कड़ी फटकार, तहसील के पेशकार के वेतन पर अग्रिम आदेश तक लगाई रोक।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version