[nextpage title=”samajwadi pension” ]

उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार ने प्रदेश की गरीब जनता के लिए समाजवादी पेंशन योजना शुरू की थी. इस योजना का फायदा प्रदेश की गरीब जनता को भले न मिले रहा हो लेकिन यूपी से स्वर्ग लोग सिधारे 310 लोग जमकर इस योजना का फायदा उठा रहे हैं. स्वर्ग वासियों को मिल रही इस पेंशन को देख कर तो ऐसा लगता है जैसे इन्होंने स्वर्ग सिधारने से पहले अपनी पेंशन का LIC इंश्योरेंस करा रखा हो यानि जिंदगी के साथ भी और ज़िन्दगी के बाद भी.

ये भी पढ़ें: सरकार ने हज यात्रियो को दी है बेहतर व्यवस्था-मोहसिन रज़ा

अगले पेज पर पढ़िए पूरी खबर

[/nextpage]

[nextpage title=”samajwadi pension” ]

स्वर्ग वासियों को मिल रही समाजवादी पेंशन-

  • यूपी की पूर्व सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में समाजवादी पेंशन योजना शुरू की थी.
  • जिससे प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा गरीब महिलाओं तक पेंशन राशि पहुंचाई जा सके.
  • लेकिन योगी सरकार के आने के बाद अब  इस योजना में भी अधिकारीयों में मिली भगत का मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें :हज यात्रा की पहली उड़ान आज!

  • बता दें कि शासन के आदेश के बाद इस योजना की जांच की गई.
  • जाँच के दौरान इस योजना का लाभ उठा रहे 1607 लोग अपात्र पाए.
  • यही नही इस दौरान मृतक हो चुके 310 लोग को भी समाजवादी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : भाई के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए धरना पर बैठा फौजी!

  • जिसके बाद जाँच में सामने आये इन 310 लोगो की पेंशन रोकी गई.
  • यही नही शासन के आदेश पर योजना को बंद करने के निर्देश दिये गए हैं.

विद्या बालन को बनाया था ‘समाजवादी पेंशन योजना’ का ब्रांड एम्बेसडर-

  • पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने समाजवादी पेशन की शुरुआत करते हुए अभिनेत्री विद्या बालन को ‘समाजवादी पेंशन योजना’ का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था.
  • उस दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि साड़ियाँ बांटने से झगड़ा होता है.
  •  इसलिए मैनें महिलाओं को पेंशन देने का काम किया.

ये भी पढ़ें : कानपुर से दिल्ली रवाना हुआ महामहिम का परिवार!

  • अभीनेत्री विद्या बालन ने इस मामल में कहा था कि पैसा पावर होता है.
  • ऐसे में 50 प्रतिशत महिलाये छोटे छोटे कदम आगे बढ़ने के लिए उठा रही जिससे बहुत फ़र्क़ पड़ेगा.
  • विद्या ने ये भी कहा था कि मेरा इस योजना में कोई योगदान नहीं है.
  • लेकिन मुझे इसका चेहरा बन के बहुत ख़ुशी हो रही है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें