उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ समारोह के बाद से अब तक छोटे बड़े करीब 150 से अधिक फैसले ले चुके हैं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार 1 अप्रैल को नए राशन कार्ड जारी करने का आदेश दिया है।

कैसे होंगे नई सरकार के नए राशन कार्ड:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को सूबे में कुल 14 दिन बीत चुके हैं।
  • जिसके बाद से अभी तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छोटे-बड़े मिलाकर करीब 150 से अधिक फैसले ले चुके हैं।
  • इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक और आदेश जारी कर दिए है।
  • जिसके अनुसार, सूबे में नए राशन सभी को जल्द ही जारी किये जायेंगे।
  • साथ ही पुराने सभी राशन कार्डों की वैधता को भी समाप्त कर दिया जायेगा।
  • सूत्रों के मुताबिक, ये नए राशन कार्ड पूरी तरह से डिजिटल हो सकते हैं।
  • इसके साथ ही इन राशन कार्ड्स को आधार के जरिये सीधे लिंक किया जा सकता है।
  • सूत्रों के अनुसार, इन नए राशन कार्ड में सरकार बारकोडिंग सिस्टम भी दे सकती है।

पूर्व सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड बंद होंगे:

  • शनिवार को जारी एक आदेश के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड बंद करने की बात कही है।
  • जिसके बाद अखिलेश सरकार के राशन कार्ड में लगी अखिलेश की फोटो आदि को हटाया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें