यूपी में स्वास्थ्य सेवायें भगवान भरोसे चल रही हैं. डॉक्टर रूपी भगवान नहीं,क्योंकि हॉस्पिटल में डॉक्टर का पता नहीं होता और मरीज उनके इंतजार में घंटों बैठे रहते हैं. यकीन नहीं होता तो सम्भल के जिला अस्पताल का वाकया जी ले लीजिये.
डॉक्टर का इंतजार करता मरीज हुआ बेहोश:
- संभल के जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बद से बदतर होता जा रहा है.
- मरीज डॉक्टरों का इन्तजार कर-करके जमीन पर तड़प कर गिर जाते हैं.
- मगर डॉक्टरों का कोई पता नहीं होता है.
- मरीजों के परिजनों के या पीडितो के चीखने पर डॉक्टरों की नींद टूटती है.
- ये संभल के जिला अस्पताल का नजारा है.
- मरीजों का कहना है कि डॉक्टर आते ही नहीं हैं.
- अगर डॉक्टर आये भी हैं तो कमरे से निकलकर मरीजों का इलाज नहीं करने आते हैं.
#संभल : जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई, जमीन पर मरीजों के तड़प कर गिर जाने के बाद भी नही आते डॉक्टर! @sidharthnsingh pic.twitter.com/SSLeKCxsDH
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 17, 2017
- अभी कुछ दिनों पहले ही हॉस्पिटल में मरीज के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था.
- मरीज के साथ बदसलूकी और इलाज करने के लिए पैसे भी मांगे गए थे.
- स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की की जगह हालत और भी बदतर होती जा रही है.
- मरीजों की हालत बिगड़ती रहती है लेकिन डॉक्टर अस्पताल में नहीं होते हैं.
- ऐसे में सरकार को अब हॉस्पिटल में व्यवस्था सुधारने के अतिरिक्त प्रयास करने होंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.