यूपी के संभल जिले के चंदौसी की बेटी ने विदेश में नाम रोशन किया है। चंदौसी जैसे छोटे से कस्बे की एक बेटी अलका ने 79 देशों के बीच हुई मैसेज यूनिवर्स क्रिएटिव 2017 की प्रीतियोगिता में 15 स्थान हासिल किया है। (alka arya)

वीडियो: धाकड़ छोरी ‘पायल शर्मा’ ने अखाड़े में दी पुरुष पहलवान को पटकनी

  • अलका आर्य का चंदौसी में धूमधाम के साथ स्वागत समाज सेविका नूतन चौधरी ने किया।
  • लोगों का कहना है कि एक छोट से कस्बे की बेटी ने किस तरह अपने कस्बे (चंदौसी) का नाम रोशन किया है ये हम सबके लिए बड़े ही गर्व की बात है।
  • आज अलका आर्या की वजह से हमारे कस्बे का नाम विदेश तक में जाना जा रहा है इससे ज्यादा गर्व की बात और क्या होगी।
  • समाजसेविका ने कहा कि मैं सभी से कहना चाहूंगी कि सब लोग मिलकर कन्या भ्रूण हत्या को होने से रोकें।
  • बेटियों को जन्म दें, पढ़ायें-लिखायें और आगे बढ़ायें जिससे वो हमारा व देश का नाम रोशन कर सकें।

वीडियो: शस्त्र पूजा के दौरान बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने की अंधाधुंध फायरिंग

79 देशों के बीच हुई मिसेज यूनिवर्स क्रिएटिव प्रतियोगिता

  • जानकारी के मुताबिक, संभल के चंदौसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ का असर अब बड़े शहरों के अलावा छोटे से कस्बे में भी दिख रहा है।
  • यहां छोटे से कस्बे की एक बेटी अलका आर्य ने 79 देशों के बीच हुई मिसेज यूनिवर्स क्रिएटिव 2017 की प्रतियोगिता में 15वां स्थान हासिल किया। (alka arya)
  • यह प्रतियोगिता 2 सितंबर को साउथ अफ्रीका के डरबन में आयोजित की गई थी।
  • जिसमे अलका ने यह ख़िताब जीता।
  • अपने देश का नाम रोशन करने वाली अलका आवास विकास कॉलोनी निवासी भूमि विकास बैंक से सेवानिवृत्त धर्मपाल सिंह की बेटी हैं।
  • प्रतियोगिता के फाइनल में अलका ने ये करतब दिखाया।
  • इस मसले पर अलका ने बताया कि प्रतियोगिता में टैलेंट, रेड कार्पेट सहित नेशनल कॉस्टयूम राउंड भी हुए।
  • साथ ही डोमेस्टिक बायलेंस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स भी हुई।
  • उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार वालों को दिया।

अलीगंज में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

इससे पहले भी अलका जीत चुकीं ख़िताब

  • इससे पहले जुलाई माह में मुबंई में आयोजित कार्यक्रम में अलका को मिसेज यूनिवर्स नार्थ इस्ट ऐशिया 2017 का खिताब मिला था।
  • अलका को दिल्ली में 9 सितंबर को आयोजित मिसेज इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता का जज बनाया गया यहां उन्होंने सुपर मॉडल का खिताब भी जीता।
  • अलका को फरीदाबाद में आयोजित मिसेज वॉ ब्यूटी 2015 में बेस्ट मॉडल अवॉर्ड मिल चुका है।
  • अलका 2016 में गुड़गांव में सुपर मॉडल का खीताब जीत चुकी हैं।
  • अलका को मिसेज फेमिना की ब्रेंड एमबेस्डर भी बनाया गया है। (alka arya)

https://youtu.be/3N9FolQ7EeA

वीडियो: यूपी के इस थाने में रिश्वत लेकर सुनी जाती है फरियादियों की समस्या

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें