राजधानी लखनऊ के पीजीआई इलाके के एक स्कूल में पिछले दिनों एक बेरहम शिक्षिका ने एक छात्र को दो मिनट में 40 थप्पड़ जड़े थे। इस मामले को अभी सही से लोग भूल भी नहीं पाये थे कि यूपी के संभल जिले में सिर्फ होमवर्क पूरा न करने और मेडम जी के कुछ सवाल नहीं बता पाने पर आग बबूला शिक्षिका ने पहली क्लास में पढ़ने वाले छात्र को पहले उठाकर पटक दिया फिर 2 मिनट में 30 डंडे मारकर अधमरा कर डाला। (Teacher Brutally Beaten)

Teacher Brutally Beaten to student in sambhal

महिला स्वच्छकार सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम योगी, महिलाओं को किया सम्मानित

  • छात्र की पिटाई से कक्षा में मौजूद अन्य बच्चे डर के मारे रोने लगे।
  • बेरहम शिक्षिका ने मासूम को इस कदर मारा कि उसका पैर टूट गया और हाथ सहित पूरे शरीर में गंभीर चोटें आईं हैं।
  • मासूम को इस कदर पीटा गया कि वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।
  • इलाज में बच्चे की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

वीडियो: एएनएम और पुलिस के बीच झड़प, यातायात हुआ ठप

Teacher Brutally Beaten to student in sambhal

  • हालांकि बच्चे के परिजनों ने इसकी तहरीर नज़दीकी पुलिस चौकी में दी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कर रही है। (Teacher Brutally Beaten)
  • मगर सबाल फिर वही क्या इसी तरह से बच्चों के साथ बेहरमी बरती जायेगी।
  • क्या इसी तरह शिक्षा के मंदिर से बच्चों के साथ हो रहीं घटनाओं की सूचना सामने आती रहेंगी।
  • इन अपराधियों पर प्रशासन कब अपना शिकंजा कसेगा ये देखने वाली बात होगी।

फर्जी अंकपत्र से नौकरी पाने वाले 6 शिक्षक बर्खास्त

Teacher Brutally Beaten to student in sambhal

शिक्षा के मंदिर में मासूमों से क्रूरता

  • विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है मगर इसी मंदिर में आये दिन बच्चों के साथ हो रहीं घटनाएं सामने आ रही हैं।
  • यूपी के संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के बंजरपुरी निवासी चंद्रकेश का 7 वर्षीय बेटा मोहित कक्षा एक का छात्र है।
  • आरोप है कि छात्र मोहित अपने भाई बहन के साथ स्कूल की निजी बस से रोज़ की तरह स्कूल गया गया था।

वीडियो: RAF की 25वीं वर्षगांठ में दिखी ताकत और जोश

  • छुट्टी के बाद वह अपने स्कूल से वापस आया।
  • लेकिन उसने शिक्षिका द्वारा पीटे जाने की जानकारी अपने घरवालों को नहीं दी।
  • रात में सोते वक्त मासूम को जब दर्द हुआ तो वह रोने लगा।
  • परिजनों ने मासूम को डांटकर पूछा तो उसने शिक्षिका द्वारा पीटे जाने की बात कही।
  • छात्र ने रोते हुए बताया कि स्कूल अधियापिका ममता ने उसको होमवर्क न करने और कुछ सवालों के जवाब नहीं देने पर उसको लगभग 30 डंडे मारे।

वीडियो: बहराइच में सरयू नदी में नाव पलटी, 6 श्रद्धालुओं की मौत

  • शिक्षिका ममता ने उसको जमकर पीटा, पिटाई से मासूम मोहित के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
  • उसके बाद उसके परिजनों ने छात्र मोहित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
  • यहां बच्चे की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
  • वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि थाना बहजोई के ग्राम अतरासी में ज्वालादेवी स्मारक विद्यालय है। (Teacher Brutally Beaten)
  • इसमें अध्यापिका द्वारा मोहित छात्र की पिटाई की सूचना दी गयी है।
  • इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। (Teacher Brutally Beaten)

https://youtu.be/cDrjxj4efV0

वीडियो: सिरफिरे ने दो युवकों को फावड़े से काटा, एक मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें