उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जलालाबाद रोडवेज से दो दिनों पहले चन्दन की लकड़ी की तस्करी करते हुए सात महिलाओं सहित एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया था. ये लोग चंदन की लकड़ियाँ लेकर उत्तरांचल से सैनी जबलपुर की ओर जा रहे थे. बता दें कि चंदन की लकड़ी की तस्करी कर रही महिलाओं की गोद में पांच मासूम बच्चे भी है. जिनकी उम्र डेढ़ साल से तीन के बीच बताई जा रही है. कहा जाता है कि माँ बाप की गलती की सजा बच्चो को भुगतनी पड़ती है। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला रहा है. यहां पर गलती सिर्फ मां ने की और उसकी सजा इन मासूम बच्चों को भी भुगतनी पड़ रही है। पूछताछ के बाद जहाँ इन महिलाओं और एक पुरूष को जेल भेज दिया है वहीँ पाँचों बच्चों को भी जेल जाना पड़ा है। बता दें कि ये सभी महिलाएं मध्यप्रदेश की रहने वालीं है।

Sandalwood smuggling

एसटीएफ से सूचना के बाद पकडे गए थे तस्कर

  • शाहजहांपुर में दो दिन पहले चंदन की लकड़ी की तस्करी के मामले में  7 महिलाओं और एक पुरूष को गिरफ्तार किया गया था.
  • बता दें कि एसटीएफ की सूचना के बाद शाहजहांपुर एसपी ने सभी थाना अध्यक्षों को एलर्ट कर चेकिंग अभियान चलाया था.
  • जिसके बाद जलालाबाद बस अड्डे से इन तस्करों को तस्करी करते हुए पकड़ा गया था.
  • बता दें कि पुलिस ने मौके से सात गठरियाँ बरामद की थीं.
  • चंदन की लकड़ियों से भरी एक गठरी का वजन तकरीबन 20 किलो तक था.
  • गिरफ्तार किये गए सभी 13 लोग जिनमे 7 महिलाएं 5 बच्चों सहित एक पुरुष शामिल हैं मध्यप्रदेश की रहने वाली है.
  • सभी बच्चे डेढ़ साल से तीन साल के बीच के हैं जिन्हे अभी अपना नाम तक नही पता है.
  • माँ की करनी के चलते अब इन मासूम बच्चों को भी जेल जाना पड़ रहा है.
  • जिसके बाद इन बच्चो का क्या भविष्य होगा ये एक गंभीर विषय है.
  • फिलहाल अभी एक महिला सहित दो लोग फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
  • बता दें कि गिरफ्तार लोगों में जिस्मानी पुत्री सर्कस, पिंदई पत्नी चमान, जरैना पत्नी एजाज,
  • जुलसाना पत्नी जुबराज, जुलीसा पत्नी नजरे लाल, आबिमा पत्नी नहीराम, अंजरिया पत्नी टीपू,
  • हसन पुत्र गजलाल सुजेश कंवरपाल, सुबराज, सर्जन राम सिंह और सहराज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :हज सब्सिडी हटा कर लड़कियों की शिक्षा में पैसा लगाये सरकार :ओवैसी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें