Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नही घट रही यूपी में रेप की घटनाएं, हैवानों को आखिर क्यों नही है कानून का डर

नही घट रही यूपी में रेप की घटनाएं, हैवानों को आखिर क्यों नही है कानून का डर

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के आगरा में रेप पीड़िता संजली मौत से जंग हार गई। गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान संजिल ने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया। बता दें कि छात्र 70 प्रतिशत से ज्यादा जल गई थी। संजलि की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है। वहीं, छात्र को जिंदा जलाने वाले दोनों आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। घटना मलपुरा थाना क्षेत्र के गांव लालऊ की है। यहा हरेंद्र सिंह जाटव की बेटी संजलि (15) गांव से डेढ़ किमी दूर नौमील गांव में स्थित अशरफी देवी छिद्दा सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। संजलि छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। तभी गांव के पास आगरा जगनेर रोड पर हेलमेट पहने दो अज्ञात बाइक सवारों ने उसे रोक लिया और उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।

इस मामले में संजलि के भाई योगेश ने भी जहर खा लिया।

इलाज के दौरान योगेश की भी मौत हो गई। वहीं, संजलि और योगेश की मौत के बाद जहां ग्रामीण गमजदा हैं, तो वहीं उनके अंदर योगी सरकार और पुलिस के खिलाफ गुस्सा भी है। संजलि को गंभीर अवस्था में आगरा के एसएन मेडिलकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां गुरुवार तड़के उसकी मौत हो गई। संजलि की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जाने आखिर क्या था मामला
घटना मलपुरा थाना क्षेत्र के गांव लालऊ की है। यहा हरेंद्र सिंह जाटव की बेटी संजलि (15) गांव से डेढ़ किमी दूर नौमील गांव में स्थित अशरफी देवी छिद्दा सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। संजलि छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। तभी गांव के पास आगरा जगनेर रोड पर हेलमेट पहने दो अज्ञात बाइक सवारों ने उसे रोक लिया और उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।
एक बस चालक ने लोगों की मदद से कराया था अस्पताल में भर्ती
इलाज के दौरान हुई थी मौत
भाई ने भी खाया जहर, हुई मौत

आगरा : संजली के शव के पास हो रही है नारेबाजी, हम अभी शर्मिंदा हैं, संजलि के हत्यारे अभी जिंदा है।

बीटेक की छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने  दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
वही दूसरा मामला उत्तर प्रदेश के न्यू आगरा में बीटेक की छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों की शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी अभी फरार है। आगरा एसएसपी की मानें तो दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार न्यू आगरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती आगरा के एक कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह कंप्यूटर का कोर्स भी कर रही है। मंगलवार शाम करीब5.30 बजे स्कूटी से घर लौट रही थी। भगवान टॉकीज चौराहे के पास एक शोरूम के सामने से दो युवकों ने उसे अगवा कर लिया। एक युवक ने उसे धक्का देकर पीछे किया और खुद स्कूटी चलाकर ले गया। दोनों युवक उसे पोइया घाट रोड की ओर ले गए।

वहां दो अन्य युवक भी आ गए। चारों ने युवती के साथ गैंगरेप किया।

विरोध पर छात्रा के सिर पर डंडों से वार किए। इसके बाद आरोपी पीड़िता को प्रिल्यूड स्कूल के पीछे झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर न्यू आगरा प्रभारी समेत क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई। छात्रा को लेडी लॉयल भेजा गया। मेडिकल के बाद एसएन में भर्ती कराया गया। जहां उसे प्रथमिक उपचार दिया गया। पुलिस ने रात भर दबिश दी। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि इस घटना में रोहित निषाद और कन्हैया लाल निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकेश और खिन्नी अभी फरार हैं, जिन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

कानपुर: आई स्पेशलिस्ट के निर्माणाधीन बंगले में मिला मजदूर का शव

Shivani Awasthi
6 years ago

योगी सरकार ने राजनैतिक नियुक्तियां की, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए, अल्पसंख्यक आयोग में 8 सदस्य भी बनाए गए, कानपुर के तनवीर हैदर अध्यक्ष बनाए गए, लखनऊ के कुंवर इक्बाल हैदर मेम्बर नियुक्त, लखनऊ की रूमाना सिद्दीकी भी मेम्बर बनी, मेरठ के सुरेश जैन, बदायूं मनोज मसीह सदस्य, सुदर्शन बेदी, कुंवर अफजाल चौधरी सदस्य बने, मो.असलम, सोफिया अहमद सदस्य बने।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

PM मोदी आज कर सकते हैं मुगलसराय जंक्शन के नये नाम की घोषणा

Yogita
6 years ago
Exit mobile version