मशहूर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त गुरुवार 16 नवम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुँच सकते हैं, अभिनेता संजय दत्त गुरुवार को अदालत में अपनी पेशी को लेकर लखनऊ पहुँच सकते हैं, गौरतलब है कि, संजय दत्त पर 2009 के लोकसभा चुनाव को लेकर याचिका दायर की गयी थी, जिस पर सुनवाई होनी है, साथ ही संजय दत्त को पेशी के लिए सम्मन भी भेजा जा चुका है।

तत्कालीन मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर की थी टिप्पणी:

  • बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त गुरुवार को राजधानी लखनऊ पहुँच सकते हैं।
  • जहाँ संजय दत्त बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर कोर्ट में पेश होंगे।
  • जिसका सम्मन अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से जारी किया गया था।
  • यह मामला साल 2009 लोकसभा चुनाव का है जब संजय दत्त ने सूबे की तत्कालीन मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ टिप्पणी की थी।
  • गौरतलब है कि, संजय दत्त उस वक़्त समाजवादी पार्टी के महामंत्री थे, जब चुनाव की रैली के दौरान वे प्रतापगढ़ पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने कहा था कि, प्रतापगढ़ के लोगों को उनकी ‘जादू की झप्पी और पप्पी’।
  • इसी में आगे बढ़ते हुए संजय दत्ता ने कहा कि, अगर मौका मिला तो मायावती को भी वे यह देना चाहेंगे।
  • जिसके बाद प्रतापगढ़ जिले की डीएम पिंकी जोवल ने संजय दत्त FIR दर्ज करवाई थी।
  • DM जोवल ने कहा था कि, यह टिप्पणी मायावती समेत पूरी महिला जाति के लिए अपमान की बात है।

इससे पहले मऊ जिले में भी दर्ज हुई थी FIR:

  • संजय दत्त ने 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान सपा की प्रतापगढ़ रैली में मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।
  • जिसको लेकर संजय दत्त पर FIR दर्ज की गयी थी।
  • इसी क्रम में संजय दत्त पर इससे पहले भी FIR दर्ज की जा चुकी थी।
  • यह FIR उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में दर्ज की गयी थी।
  • जहाँ संजय दत्त ने बसपा सुप्रीमो मायावती को ही अपना निशाना बनाया था। 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें