Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मोदी कैबिनेट का ये मंत्री हो सकता है यूपी भाजपा अध्यक्ष

bjp state president

[nextpage title=”viral” ]

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा का सूख खत्म हुआ था और सालों बाद उसे यूपी की सत्ता वापिस मिली थी। इसमें पिछड़ा वर्ग के वोटों को साधने के कारण भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या को डिप्टी सीएम बनाया था। डिप्टी सीएम बनने के कारण केशव मौर्या को भाजपा अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ेगा। अब यूपी के भाजपा अध्यक्ष (bjp state president) को लेकर 2 हैरान करने वाले नाम सामने आ रहे हैं।

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

संजीव बालियान हो सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष :

ये भी पढ़ें, CM योगी करेंगे देश के पहले बायोटॉयलेट कॉम्प्लेक्स का शुभारम्भ

ये भी पढ़ें, मदरसों पर ‘लगाम’: अब हिंदी में भी लिखवाएंगे नाम

[/nextpage]

Related posts

योगी कैबिनेट बैठक: 2022 तक बढ़ाया गया बुन्देलखंड राहत पैकेज

Shivani Awasthi
6 years ago

सीएम योगी आदित्यनाथ के कौशाम्बी आगमन पर। हैलीपैड का निरीक्षण करने पहुँचे डीएम मनीष कुमार एसपी प्रदीप कुमार,सीडीओ हीरालाल ने किया निरीक्षण। कल सीएम कौशाम्बी में कौशाम्बी महोत्सव में शामिल होने आ रहे है सीएम।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान- यूपी मे 15 साल मे जिन लोगो ने काम नही किया वो हमारी सरकार 1 साल मे किया, द्वाबा मे मक्के के प्रमाणित बीज बोने के बाद भी फसल मे दाने नही निकलने के प्रश्न पर बताया कि मक्के की खेती को हम प्रमोट कर रहे है, उसके लिये हम अच्छे बीज का प्रबन्ध कर रहै है, संकर मक्के को लगाने के लिये किसानो को 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान देंगे, अखिलेश यादव का आरोप है कि एटीएम के पैसे बीजेपी वाले निकालकर लोक सभा चुनाव मे खर्च करेंगे, इस पर बताया कि ये तकनीकी अखिलेश जी के पास ही है कि जनता का पैसा वो कैसे निकाल लिया करते थे, कैसे वो लोग सिंचाई परियोजनाओ के पैसे को वो लोग खा गये, गरीबो और किसानो को मिलने वाले सब्सीडी को कैसे खा गये ये अखिलेश यादव ही बेहतर तरीके से बता सकते है, भारतीय जनता पार्टी के पास उतना समय नही है इन सबके लिये, किसानो के आत्महत्या के सवाल पर भडकते हुये बोला कि आप मुझे बताईये कि प्रदेश मे किस जगह आत्महत्या किया है किसान, एनसीआरबी के रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुये कहा कि बलिया मे किस जगह आत्महत्या किया है किसान बताईये ?, ये बात यूपीए के जमाने मे होती थी महाराष्ट्र मे जो मौत होती थी सपा के जमाने मे बुन्देलखण्ड मे जो मौत होती थी उसका सहारा मत लिजिये, हमारी सरकार पहली बार 195 रुपये प्रति कुन्तल गेहूं का रेट दे रही है, पहली बार दलहनी फसलो की भी खरीदारी की व्यवस्था की गयी है, जो 50 सालो के भीतर कांग्रेस के लोगो ने नही किया वो हम कर रहे है, 5 बार पिता व पुत्र मुलायम सिंह व अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री रहे जो किसानो को अपना हिमायती कहते रहे उन्होने जो काम नही किया वो काम हम लोगो ने 1 साल के भीतर कर दिया, पहली बार हमारी सरकार 3 दिनो के भीतर किसानो के खाते मे पैसा भेजने की व्यवस्था किया है, मोदी जी की प्रतावित चीन यात्रा पर बताया ये 2 देशो का राष्ट्रीय मामला है भारत सरकार और चीन सरकार अपने-अपने एजेंडे तय करती है वो विषय राज्य सरकार का नही है और ऐसे संवेदनशील विषय पर जो उससे सम्बन्धित है वही उस पर विचार रखेंगे ।इस पर मै कुछ नही कहेंगे, मन की बात मे पीएम ने कहां है कि हमने फसलो की आमदनी को दूना करने का फैसला किया है, किसानो की बार-बार मांग होती रही कि स्वामीनाथन कमेटी के रिपोर्ट को लागू किया जाय लेकिन, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को कांग्रेस दबा करके बैठी रही।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version