Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ की संजू दुबे को यूपी सीनियर महिला हैंडबॉल टीम की कमान

UP senior lady handball team

UP senior lady handball team

तीन से आठ फरवरी तक थिरूवन्नामलई (तमिलनाडु) में होगी 46वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैण्डबाल प्रतियोगिता
लखनऊ। लखनऊ की संजू दुबे को आगामी तीन से आठ फरवरी तक थिरूवन्नामलई (तमिलनाडु) में होने वाली 46वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैण्डबाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला हैण्डबाल टीम का कप्तान व गोरखपुर की ज्योति सिंह को उपकप्तान बनाया गया है।

खिलाडिय़ों का चयन सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में यूपी हैण्डबाल संघ के कोआर्डिनेटर प्रदीप राय (सहारा ग्रुप) एवं यूपी हैण्डबाल संघ के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय द्वारा किया गया। प्रदीप राय जी ने टीम में चयनित खिलाडिय़ों को किट प्रदान की और कहा कि यदि यूपी की महिला हैण्डबाल टीम राष्ट्रीय खेल 2018 के लिए क्वालीफाई करती है या प्रतियोगिता में पदक जीतती है तो सभी खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए यूपी की महिला हैण्डबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर गत 16 जनवरी से 29 जनवरी तक फैजाबाद में लगा था। यूपी टीम कल 30 जनवरी 2018 को प्रस्थान करेगी।

टीम मेें चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं

शिवा सिंह, सोनाली यादव, आकांक्षा वर्मा, सीमा शर्मा, तेजस्विनी सिंह, रागिनी शर्मा, सुप्रिया जायसवाल, सरिता चौधरी (एसएसबी), ज्योति सिंह (उप कप्तान-गोरखपुर), हिना खातून (बस्ती), संजू दुबे (कप्तान-लखनऊ), सताक्षी पाल, अनुराधा शर्मा (साई लखनऊ), स्वर्णिमा जायसवाल, रेखा यादव (लखनऊ), शिल्पी (फैजाबाद), अंकिता रतन, प्रियंका भारती (गोरखपुर), टीम कोच: मो.आसिफ (साई लखनऊ), टीम मैनेजर लवली जोसफ (साई लखनऊ)।

Related posts

हमारी खबर पर डॉयल 100 की गाड़ी से सवारी ढ़ोने वाले पुलिसकर्मी निलंबित!

Sudhir Kumar
8 years ago

डीएम सुहास एल वाई ने माघ मेले का किया निरीक्षण, मकर संक्रान्ति के स्नान पर्व की तैयारियों का लिया जायजा, कहा मकर संक्रान्ति के स्नान पर्व पर की गई है व्यापक तैयारी, सुरक्षा को लेकर भी किए गए हैं पुख्ता इंतजाम, एडीजी, आईजी और एसएसपी माघ मेले का कर रहे हैं निरीक्षण।

Desk
7 years ago

‘मोगली गर्ल’ मामले में आया ट्विस्ट ,अब इस महिला ने बताया अपना!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version